कोरोना प्रबंधन में पूरी तरह फेल हो गई है केंद्र व राज्य की सरकार

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी में आयोजित सांकेतिक धरना कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के नेताओं ने केद्र व राज्य की सरकार को पूरी तरह से फेल बताया।
जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी ने कहा कि सरकार मकान मालिकों से किराया माफ करने की बात तो कह रही है। बिजली पानी के बिल भी नहीं वसूले जाने चाहिए।
वक्ताओें ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा पर सोशल मीडिया में एक व्यक्ति बृजेश उनियाल द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है। यह घटिया मानसिकता है। इस पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राज्यपाल बिष्ट ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटियों की बात करती है महिला उत्थान की बात करती है। और दूसरी ओर महिलाओं के प्रति कुत्सित मानसिकता रखने वाले लोगों के हौसले उन्हीं की शह पर बुलंद हो रखे हैं। यह भाजपा का दोहरा चरित्र है।
विरोध करने वालों में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी,जिला सचिव दीपक नौटियाल,विधानसभा अध्यक्ष आकाश रावत, नगर अध्यक्ष अंकित सुंद्रियाल, आईटी अध्यक्ष शोभित ठाकुर, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित आदि मौजूद रहे।

यूथ कांग्रेस ने कोटद्वार में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। यह कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में हुआ। यहंा वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से जहां आम जन त्रस्त है। प्रवासी घर लौटने के लिए सड़कों पर मर रहे हैं।केंद्र व राज्य का प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो गया है।
धरना देने वालों में विजय रावत यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्री संजय मित्तल जी ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय नारायण जी ,जिला उपाध्यक्ष श्री महावीर सिंह रावत जी ,पूर्व ेब-ेज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीणा बछवान जी ,प्रदेश सचिव श्रीमती कृष्णा बहुगुणा जी,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरोजनी जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख दुगड्डा श्रीमती गीता नेगी जी ,कांग्रेस महासचिव जिला श्री हेमचंद सिंह पवार जी, नगर महामंत्री सूर्यमणि, बलवीर सिंह रावत जी, श्री देवेंद्र नेगी जी, प्रदीप, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, नीरज बहुगुणा, शुभम शर्मा, वसीम ,मोहम्मद रानू ,आकाश, सागर ,जुनैद ,मून, आरिफ ,अनुज,मुदित आदि शामिल थे

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *