डांगी गांव में रही केसरिया की धूम

आज 73 वां स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत डांगी में महिलमंगल दल एवं युवक मंगलदल द्वारा पंचायत घर मे ध्वज फहराया गया शाम को सायं विवाहिता बहिनों के लिए रक्षाबंधन पर भाई बहिन मिलन कार्याक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी बहिनों एवं गांव के बच्चों ने देशभक्ति के गीत एवं भाषण प्रतिगोविता रखी नजदीक ग्राम थापला में भी ग्रामीण महिला मंगलदलो ने पंचायत भवन में ध्वज फहराया और नारे भी लगाए ग्राम प्रधान आशा देवी के नेतृत्व में कर्याक्रम आयोजित किया वही ग्राम डांगी में समाजसेवी जगमोहन डांगी के नेतृत्व भाई -बहिन मिलन कार्याक्रम आयोजित हुआ


कल्जीखाल ब्लॉक से कोई विभिन विद्यालयों में स्वतत्रंता दिवस के कर्याक्रम आयोजित किए प्राथमिक विद्यालय कांडा अस्वालसयु पट्टी स्थित विद्यालय उत्कृष्ट कार्यो के लिए परिचय का मोहताज नही इसी कारण यही की शिक्षिका प्रधान अध्यपिका लक्ष्मी नैथानी को रास्ट्रपति पुरस्कार एवं राज्यपाल द्वारा शैलेश मैंटानी पुरस्कार मिल चुका है ।जहां सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या के लिए लाले पढ़े है। वही प्राथिमक विद्यालय में आज भी 30 छात्र-छात्राएं है। आज स्वतत्रंता दिवस पर नन्हे नन्हे बच्चो ने एक से एक देश भक्ति के आकर्षित रंग विरंगी पोशाकों में रंगा रंग सांस्कृतिक कर्याक्रम दिए इस अवसर पर छात्रो के अभिभावकों सहित कहीं गन्ममय लोग मौजूद रहेI गढ़वाल से सांध्य रावत रिपोर्ट

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *