देहरादून नगर निगम से आई बहुत ही अच्छी खबर! जानिए

रेन बसेरों को व्यवस्थित करने में जुट जायें, अव्यवस्था पाये जाने पर अधिकारी होगे जिम्मेदार – नगर आयुक्त

ठण्ड का मौसम धीरे-धीरे दस्तक देने लगा है ऐसे में गरीब एवं निराश्रित लोगों के लिये ठण्ड से बचने का सहारा रेन बसेरा को दुरस्त करने के लिए नगर निगम सक्रिय हो गया है। इसी सन्दर्भ में नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल ने आज दिनांक 13.10.2023 को नगर निगम के अधिषासी अभियंता एवं मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित रेन बसेरों को शीघ्र ही व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। साथ ही बढती ठण्ड से बचाव हेतु ं शहर में जलाये जाने वाले अलाव की व्यवस्था करने की तैयारियां भी शुरू करना सुनिश्चित करें।

रेन बसेरे में ठण्ड के चलते लोगों को परेशानी न हो इसके लिये नगर आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश
●रेन बसेरे में बिजली एवं पानी की व्यवस्था दुरस्त कर ली जाय।
●रेन बसेरे की व्यवस्था देखने के लिये कर्मचारी तैनात किये जाय।
● रेन बसेरे में लोगों को ठण्ड से परेशानी न हो इसके लिये कम्बल, बिस्तर, तकिया आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
● ठण्ड बढने के साथ रेन बसेरों में अलाव की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय।
● रेन बसेरों के शौचालय/स्नानघर कों स्वच्छ रखा जाय।
● ठण्ड बढने के साथ ही शहर में अलाव की व्यवस्था करने के लिये अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाय।
देहरादून शहर में यहां यहां है रेन बसेेरे
स्थान क्षमता
चूना भट्टा 35
पटेल नगर 139
ट्रांसपोर्ट नगर 50
बलबीर रोड 116
चुक्खुवाला 100

पिछले एक वर्ष में 4034 लोगों द्वारा रेन बसेरों में शरण प्राप्त की।

शहर में रहने वाले निराश्रित असहाय लोगों को ठण्ड से बचाने के लिये रेन बसेरों की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये हैं। रेन बसेरें व्यवस्थित होने से निराश्रित असहाय गरीब व्यक्तियों को ठण्ड के मौसम में परेशानी नहीं होगी। समय-समय पर रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया जायेगा।
नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *