तंत्र की लापरवाही से बेकाबू हुआ डेंगू, अब डीएम ने दिखाई सख्ती

सिंगोरी न्यूजः सूबे की राजधानी देहरादून मंे डेंगू बेकाबू हो गया है। समय रहते चेत जाते तो यह दिन नहीं देखने पड़ते। बहरहाल स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं डेगू निवारण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अपने कारिंदों को सख्त निर्देश दिए। कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए मास्टर टेªनर घर-घर से एकत्रित होने वाले कूड़े का निस्तारण विशेष कार्ययोजना तैयार करेंगे। बैठक में महापौर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान, डेंगू निवारण एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।
जिलाधिकारी ने अवगत काया है कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशोंनुसार समग्र तथा सर्व व्यापी स्वच्छता आच्छादन के उद्देश्य से 11 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक राज्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्लास्टिक अपशिष्ट हेतु श्रमदान, जनजागरूकता, राष्ट्रव्यापी प्रतिज्ञा तथा त्वरित श्रमदान, प्रभावी निस्तारण, स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु जन सम्पर्क अभियान के माध्यम लोगों में जागरूकता लाने विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम, आयोजित करते हुए कार्य करना।उन्होनें बताया कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन विषयवस्तु के अन्तर्गत वृहद जन-जागरूकता तथा जन-आन्दोलन के माध्यम से आयोजित किया जाना है, जिसमें एक बार से अधिक प्रयोग न किये जाने वाले प्लास्टिक को रोकने का संकल्प लिया जाना है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *