आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने पर रहा जोर

आम जन को मिल रहा है संकल्प शिविरों का लाभः उमेश

देहरादून के आईटी पार्क पंचायत भवन में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प के अंतर्गत शिविर

आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने के साथ ही बड़ी संख्या में शिविरार्थियों को दी गई आयुष्मान योजना के संबंध में जानकारियां

देहरदाूनः राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत देहरादून के आईटी पार्क पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी बनाने समेत लाभार्थियों ने तमाम अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया। यहां चार दर्जन से अधिक आभा आई बनाई गई।

कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को संकल्प यात्रा का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ तेजी से बढ़ रहा है। विकसित भारत का संकल्प यथा समय जरूर पूरा होगा। इस मौके पर उन्होंने आयुष्मान योजना के महत्व पर भी रोशनी डाली।

इशिविर में चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने पर लाभार्थियों का जोर रहा। दर्जनों की तादाद में लाभाथियों के कार्ड बनाए गए। शिविर में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से आईईसी प्रबंधक विमला मखलोगा ने आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों से बातचीत कर आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी के महत्व के बारे में बताया, और इन जानकारियों को आम जनमानस तक पहुंचाने की बात कही।

शिविर में एसएचए से शारदा, अनर्व शर्मा, कुश भंडारी, नितेश, राजेश नौडियाल, पंकज, व बीएफए के प्रदेश समन्वयक मनु त्रिपाठी ने सहयोग किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *