डीएम ने किया मतगणना स्थल का भौतिक निरीक्षण

डीएम ने किया मतगणना स्थल का भौतिक निरीक्षण

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में विधानसभा मतगणना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी सामान्य व्यवस्थाए टेंट बैरिकेडिंग, फर्नीचर आदि प्रबंधन डीसी नौटियाल अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग पौड़ी और सहायक अभियंता रवि प्रकाश वासव को मतगणना स्थल पर मतदान के दौरान कार्मिको और संबंधित लोगों को प्रवेश व निकासी के रास्तों मतगणना हॉल में टेबल व सीटिंग व्यवस्था के अलावा आवागमन हेतु जगह-जगह नोटिस बोर्ड इत्यादि लगाते हुए तदनुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने मैप के अनुरूप समस्त मतगणना स्थल का प्लान बनाने और कलेक्शन सेंटर को तैयार करते हुए मजबूत बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। ताकि कार्मिकों को आवागमन में सुगमता और सहजता हो। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल चंद बहुगुणा को मतगणना और कलेक्शन सेंटर पर मतगणना कार्मिकों के लिए शौचालयए पेयजलए विद्युत आपूर्ति सहित जरूरी चीजों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *