कोरोना व डेंगू को लेकर दून प्रशासन मुस्तैद


सिंगोरी न्यूजः देहरादून में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि तहसील विकासनगर में डाक पत्थर स्थित वार्ड नम्बर-10 शिवपुरी में संक्रमित व्यक्ति पाये गए। कन्टेंनमेंट जोन बनाया गया है। दिनकर विहार को भी कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था, लेकिन वहां स्थिति अब सामान्य हो गई है। जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू उन्मूलन एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई, कीटनाशक का छिड़काव एवं सेनिटाइजेशन के साथ ही जनमानस को जागरूक किया गया।
मास्क न पहनने वालों पर भी प्रशासन ने सख्ती दिखाइ है। यहां 520 लोगों चालान किये गए। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 337 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 232 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
आज 45 लोगों की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। आज जनपद में 62 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा वर्तमान में जनपद में 408 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 901 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।

आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आतिथि तक 1004 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस लाईन स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए मौके पर ही विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर यातायात, सुरक्षा, सिटिंग एरेंजमेंट, डेकोरेशन, साफ-सफाई, सांउड सिस्टम, वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाटर पू्रफ सिटिंग एरेंजमेंट, विद्युत सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था इत्यादि सभी दृष्टिकोण से आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात, सुरक्षा, आगन्तुकों की चैकिंग तथा कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर स्वेता चैबे, अपर जिलाधिकारी (विध्रा) बीर सिंह बुदियाल, उप निदेशक सूचना के.एस चैहान, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जे.एस चैहान, उपायुक्त नगर निगम सोनिया पंत, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
डेंगू को लेकर क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर निगम, स्वास्थ्य, राजस्व तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ रायपुर क्षेत्रान्तर्गत रायपुर चैक तथा उसके आसपास स्थलीय निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्थानों पर रूके पानी, नालियों, गमलों, कूलर, वाटर कूलर, साफ-सफाई इत्यादि के दृष्टिकोंण से अभियान चलाकर मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *