दहेज की भेंट चढ़ी बेटी के न्याय को उबला मायके का शहर ‘पौड़ी’

सिंगोरी न्यूजः सूबे की राजधानी देहरादून के रायपुर गढ़वाल काॅलोनी मंे 21 वर्षीय ज्योति नाम की विवाहिता फंदे से लटकी मिली थी। उसका मायका पौड़ी जनपद के अतंर्गत कोट ब्लाक का मसाण गांव है। मायके वालों ने ज्योति के मौत के लिए उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं। मृतका की उम्र 21 अभी वर्ष थी और डेढ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में पौड़ी शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया, तो कार्रवाई की मांग को लेकर शहर की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन भी हुआ।\


मृतका की मां धूपा देवी की तहरीर पर ज्योति के पति, सास, ससुर, देवर, ननद, ननदोई व चाचा ससुर समेत कुल नौ लोगों को नामजद किया गया है। मायके वालों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कार्रवाई की मांग को लेकर पौड़ी शहर में आकर मसाण गांव के ग्रामीणों व कांग्रेसियों के अलावा शहरवासियों ने भी प्रदर्शन किया, कैंडिल मार्च निकाला। प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो अंादोलन और तेज किया जायेगा। आखिर किसके दबाव में पुलिस ने अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया। विरोध स्परूप कैंडल मार्च निकला, जमकर नारेबाजी हुई।
प्रदर्शन में स्थानीय लोगों के अलावा मार्च में शामिल छात्र संघ अध्यक्ष आॅस्कर रावत, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, छात्र नेता अंकित सुंदरियाल, गौरव रावत कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी, मोहित सिंह आदि ने कहा कि ज्योति का न्याय मिलना चाहिए। उसे न्याय दिलाने के लिए सभी लोग एकजुट हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *