छात्रों को निशुल्क मिलेगा नेट और जेआरएफ प्रशिक्षण, मंत्री ने किया शुभारंभ

सिंगोरी न्यूज अल्मोड़ाः एसएसजे विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग में नेट और जेआरएफ का निशुल्क प्रशिक्षण वर्कशाप शुरू हो गई है। कार्यशाला की शुरूआत प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने आॅनलाइन किया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विज्ञान विभाग द्वारा जो उपलब्धि हासिल की गई है वह उल्लेखनीय है। इसकी बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे।
कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि योग विज्ञान विभाग छात्र-छात्राओं संस्कार देने के साथ ही गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहा है। एसएसजे में भी नेट और जेआरएफ प्रशिक्षण कार्यशाला भी छात्र हित में एक सराहनीय कदम है। इसके भविष्य में बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. विपिन चंद्र जोशी, विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र भट्ट, डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. भानू प्रकाश जोशी, रजनीश कुमार जोशी, चंदन लटवाल, दीपक कुमार, विद्या नेगी, मोनिका बंसल, मोनिका भैसोड़ा, रमेश कुमार, अशोक उप्रेती, लल्लन सिंह, गिरीश अधिकारी आदि शामिल रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *