आज शाम पांच बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, आदेश जारी
पौड़ी: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेेकर शरू हुआ प्रचार मंगलवार यानि आज शाम पांच बजे थम जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नगर निकाय चुनाव की 23 जनवरी को मतदान व 25 जनवरी को मतगणना होनी है। उन्होंने कहा कि मतदान के 48 घंटे पूर्व किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार, सार्वजनिक सभा व अन्य का आयोजन नहीं किया जाएगा।