महाराष्ट्र और कर्नाटक से बागवानी के गुर सीखेंगे प्रदेश के काश्तकार

महाराष्ट्र और कर्नाटक से बागवानी के गुर सीखेंगे प्रदेश के काश्तकार

तीन दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर जाएगा 26 सदस्यीय किसानों का दल

04 मार्च को सहकारिता मंत्री डॉ रावत हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

देहरादून, 1 मार्च 2025

उत्तराखंड के 13 जनपदों के चयनित 26 उत्कृष्ट किसानों का दल 4 मार्च को कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य के लिए अध्ययन भ्रमण पर रवाना होगा सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना करेंगे।

चयनित 26 किसान दो राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर सहकारिता ,बागवानी मत्स्य, दुग्ध, बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, का गहन अध्ययन करेंगे। भ्रमण के पश्चात यह सभी किसान अपने जनपदों में गोष्टी के माध्यम से अन्य किसानों को भी प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे

सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि गत वर्ष भी प्रदेश के 26 किसानों को सहकारिता विभाग द्वारा हिमाचल और गुजरात राज्य के अध्ययन भ्रमण पर भेजा गया था अध्ययन भ्रमण के पश्चात राज्य भर से इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले इस वर्ष भी सहकारिता विभाग के द्वारा कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य अध्ययन भ्रमण पर यह दल भेजा जा रहा है प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अन्य राज्यों से प्रदेश का किसान बागवानी, दुग्ध, मत्स्य, और सहकारिता के अन्य क्रियाकलापों का अध्ययन कर अपने प्रदेश के किसानों को भी गोष्टी या अन्य माध्यमों से जागरूक करें जिससे प्रदेश के किसानों की आय में और अधिक इजाफा हो सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का यही उद्देश्य है कि देश का किसान आत्मनिर्भर बने और सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा मिले इसी का परिणाम है कि यह वर्ष अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है

निबंधक सहकारी समितियां श्रीमती सोनिका ने जानकारी देते हुए बताया अध्ययन भ्रमण ज्ञान अर्जित करने का बेहतर मार्ग है
उत्तराखंड में सहकारिता के द्वारा किसानों को एक नई दिशा दी है उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा की जा रही कवायद का लाभ किसानों, सहकारी संस्थाओं के सदस्यों और सहकारी संस्थाओं तक बेहतर रूप में पहुंचे,
विभागीय मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का यही उद्देश्य है कि उत्तराखंड के किसानों की आय अधिक से अधिक बढ़ाई जा सके यह अध्ययन भ्रमण उसका एक बेहतर जरिया है पिछले वर्ष 2024 में भी 26 किसानों को अध्ययन भ्रमण हेतु भेजा गया था जिनके द्वारा प्रदेश भर में अपने-अपने जनपदों में मास्टर ट्रेनर के रूप में बेहतर कार्य किया गया है अध्ययन भ्रमण के सकारात्मक परिणाम का प्रतिफल है कि इस वर्ष भी दो राज्यों के लिए किसानों को अध्ययन पर भेजा जा रहा है,

प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रबंध निदेशक नीरज बेलवाल ने बताया किसानों का यह दल 4 मार्च को सड़क मार्ग से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य पहुंचेगा दो राज्यों के भ्रमण पर 13 किसानों को कर्नाटक और 13 किसानों को महाराष्ट्र राज्य भेजा जा रहा है किसानों के साथ बेहतर समंजस्य के लिए 2-2 विभागीय अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है दोनों राज्यों के अध्ययन भ्रमण के पश्चात इनके द्वारा भ्रमण रिपोर्ट बनाई जाएगी

कर्नाटक राज्य मे प्रदेश के किसान दल बेंगलुरु मिल्क यूनियन हॉर्टिकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी, होसाकोट तूलक फिसरी कोऑपरेटिव सोसाइटी, श्री वेंकटेश्वर पोल्ट्री समिति,बेंगलुरु कोऑपरेटिव सोसाइटी का अध्ययन भ्रमण करेंगे जबकि महाराष्ट्र में आदित्य फिसरी कोऑपरेटिव सोसाइटी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट पुणे तथा संत तुकाराम कोऑपरेटिव सूगर फैक्ट्री का अध्ययन भ्रमण करेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *