आवासीय भवन जला
मकान में आग, सामान जलकर हुआ राख
खबर पिथोरागढ़ जनपद के पोखरी गांव से है। यहां निवासी ललित राम के मकान में आग लग गई। जिसमें घर सामान जल कर राख हो गया। घटना मंगलवार को तब हुई जब वह पत्नी के साथ काम पर गए थे। वह रोड़ी तोड़ने का काम करते हैं। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश तो जरूर की लेकिन घर में रखा सामान नहीं बचाया जा सका।
प्रभावित मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है।