अवैध मद्यनिष्कर्षण पर पूर्ण रोकथाम लगाए जाने को लेकर टीमो का गठन

निकाय चुनाव-2024 में अवैध मदिरा की तस्करी, भण्डारण, परिवहन, वितरण एवं अवैध मद्यनिष्कर्षण पर पूर्ण रोकथाम लगाए जाने को लेकर टीमो का गठन

पौड़ी: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पचांयतों के सामान्य निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पादन के दृष्टिगत नगर निगमों, नगर पालिका व नगर पचांयत क्षेत्रों में अवैध मदिरा की तस्करी, भण्डारण, परिवहन, वितरण एवं अवैध मद्यनिष्कर्षण पर पूर्ण रोकथाम लगाये जाने हेतु कुल पांच लिकर मॉनेटिरिंग टीम का गठन किया गया है।

गठित टीमे आवंटित सम्बन्धित क्षेत्र में नागरिक पुलिस, राजस्व विभाग व वन विभाग के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पृथक-पृथक स्थानों पर अलग-अलग समय पर चेकिंग करेगी और मुख्य राजमार्गाे तथा अर्न्तराज्यीय व अंतर्जनपदीय प्रवेश मार्गों के अलावा वन विभाग के मार्ग, पार्क व वन के अन्दर सीमा व लिंक मार्गों सहित अन्य पर जहां से अवैध मदिरा आने की सम्भावना रहेगी वहां पर अनिवार्य रूप से चैकिंग करते हुए अवैध मदिरा भंडारण पर भी वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी।

मदिरा दुकान पर चुनाव के प्रत्याशी द्वारा पर्ची का पासकोर्ड के द्वारा मदिरा का वितरण किया जाता है तो ऐसी प्रवृत्ति पर सघन नियंत्रण रखा जाये और इस प्रकार का प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाय साथ ही पकडे गये अभियोगों एवं अपहृत मादक वस्तुओं का विवरण निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगें।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *