सुबह सुबहः सड़क हादसे में प्रधानाचार्य की मौत, 31 जुलाई तक स्कूल बंद, वन दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप

सुबह सुबहः सड़क हादसे में प्रधानाचार्य की मौत, 31 जुलाई तक स्कूल बंद, वन दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप
सिंगोरी न्यूजः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दुखद खबर आई है। यहां गंगोलीहाट.दशाईथल मार्ग पर हुए हादसे में जीआईसी खिरमांडे में तैनात प्रधानाचार्य की मौत हो गई। जबकि कार में पीछे की सीट पर बैठे शिक्षक घायल हो गए। तीनों का गंगोलीहाट सीएचसी में इलाज चल

  • रहा है। यह हादसा ट्रक से टक्कर से हुआ। गत दिवस जीआईसी खिरमांडे के प्रधानाचार्य तेज सिंह मेहरा कार से दशाईथल से गंगोलीहाट की ओर आ रहे थे। गंगोलीहाट जीआईसी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक; ने उन्हें टक्कर मार दी

सिंगोरी न्यूजः देश में बीते चैबीस घंटे के दौरान 17,296 नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच लाख के आसपास यानी 4,90,401 हो गई है। इस दौरान 407 लोगों की मौत हुई है। कुल 15,301 की मौत हुई है।


उत्तराखंडः संविदा वन कर्मी की पत्नी ने वन दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। नगर कोतवाली पुलिस ने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वन दरोगा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि खड़खड़ी निवासी एक संविदा वन कर्मी की पत्नी ने वन दरोगा देव सिंह बिष्ट पर छेड़छाड़ व विरोध करने पर मारपीट और गाली.गलौज करने तथा पति को विभाग से निकलवा देने की धमकी भी दी।


दिल्लीः उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन शैक्षिक गतिविधियों यथावत चलेंगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मंत्रणा के बाद यह निर्णय हुआ है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *