अच्छी खबरः दरवाजे पर आया सरकारी नौकरी का शानदार मौका, 7200 पदों पर जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का फिर से एक सुनहरा मौका आने वाला है। यहां हजारों की तादाद में समूह ग की भर्ती होने वाली है। ऐसे में जो युवा एग्जाम कै्रश करने के लिए रात दिन एक कर रहे हैं वह थोड़ा और सीरियस हो जाएं। प्रदेश सरकार ने इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को हरी झंडी दे दी है। भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने खासतौर पर निर्देशित किया है।
बीते कुछ महीनों से कोरोना महामारी की रोकथाम को हुए लाॅकडाउन के कारण बिगड़े हालातों में रोजगार की संभावनाओं को कम कर दिया है। जाहिर तौर पर बेरोजगारों की फैाज पहले से अधिक लंबी हो गई है। सहकारिता और अन्य विभागों के प्रयासों से स्वरोजगार की दिशा में भले ही प्रयास जरूर हो रहे हैं लेकिन युवा पीढ़ी के लिए बहुत अच्छी बात यह है कि सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर उनके हाथ आने वाला है। वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक डेढ़ साल में आयोग को 7200 पदों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिसमें से करीब ढाई हजार पदों की विज्ञप्ति जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। अगले दो माह में 4700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जानी है। एलटी शिक्षकों के 1400 पद, स्नातक स्तर के 800, सहायक लेखाकार के 500 पदों समेत कई अन्य विभाग के पद हैं जिन्हें युवा अपनी मेहनत के बूते हासिल कर सकते हैं। जाहिर तौर पर युवाओं के लिए शानदार मौका है। प्रदेश सरकार ने सही मौके पर सही मौका दिया है। तो फिर मेहनत को और कड़ी कर दो, चूक नहीं होनी चाहिए।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *