अच्छी खबरः जीवन की नई आशाओं के साथ बाजार में उतरी ‘कोरोनाविर’

सिंगोरी न्यू्जः दुनियाभर से लंबे समय बाद एक अच्छी खबर आई है। खबर इन हालातों में आई है जब कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर खौफ का सबब बन गया है। भारत, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों ने इससे मुकाबले को लगभग हाथ खड़े किए हैं। समाधान तलाशने को दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन एक किया है। लेकिन हल कहीं नजर नहीं आता। इस सबके बीच एक अच्छी खबर आई है। रसिया फार्मा की दवा कोरोनाविर इसमें कारगर होगी।
रूस की फार्मा कंपनी आर-फार्मा ने दवा तैयार की है वह एंटीवायरल है। नाम दिया है कोरोनाविर। बताया जा रहा है कि इसके क्लीनिकल ट्रायल के बाद कोरोना मरीजों पर इलाज के लिए दवा का इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है।
कंपनी का दावा है कि शरीर में प्रवेश करने के बाद वायरस तेजी से अपनी संख्या बढ़ाता है। लेकिन नईदवा वायरस का रेप्लिलेशन रोकती है। जिसे इंफैक्शन कहा जाता है उसे फैलने से रोक लेगी

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *