सरस किसान मेलाः स्थानीन उत्पादों व शिल्पकारों को मिलेगी पहचान

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी गढवाल के अंतर्गत श्रीनगर जीएन एण्ड टीआई मैदान में राज्य सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर के थीम पर 24 फरवरी 2020 से 4 मार्च तक सरस किसान मेले का आयोजन किया जायेगा। तैयारियों को लेकर यहां जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। आयोजित मेले में विविध सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ, समुहों की उत्पाद एवं शिल्पकारों को मिलेगा बाजार। जिसमें राज्य के समस्त ब्लाकों एवं अन्य राज्यों के समुह एवं शिल्प उद्यमिता करेंगे प्रतिभाग। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सफल सपादनार्थ हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मेले को सफल बनाने हेतु अलग-अलग आयोजन समिति का गठन कर दायित्व भी सौंपा। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मेले से स्थानीय उत्पादों व शिल्पकारों को नई पहचान मिलेगी।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने आयोजित मेले में समुचित व्यवस्थाओं को दुरस्त बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने मेले स्थल में मंच व्यवस्था, स्टाल, शौचालय आदि को सुव्यवस्थित तरीके से लेआउट बनाकर स्थापित करने को कहा। कहा कि 50 हजार लोगों की क्षमता होनी चाहिए। उन्होने कहा कि स्टालों में जनपद के रमणीक, धार्मिक आदि महत्वपूर्ण स्थलों के फोटो डिस्प्ले करेगें, तथा मंच आदि में पौड़ी हिमालय दर्शन के बेकग्राउड रहेगा। जबकि स्वच्छता व्यवस्था को प्रबंधकीय तरीके से नियममित सफाई करने के निर्देश दिये। वहीं पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्थाऐं बनाये रखने तथा विद्युत आपूर्ति को क्षमता के अनुरूप सुव्यवस्थित तरीके से संजोने व वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। जबकि मेले आयोजन में आने वाले लोगों को रात्रि विश्राम हेतु समुचित व्यवस्था को दुरस्त रखते हुए अभी से होटल, धर्मशाला आदि में कमरा चिन्हित करने के निर्देश दिये। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु संस्कृति विभाग को लोकप्रिय कलाकारों को लाने हेतु शासन को पत्रावली प्रेषित करने के निर्देश दिये। जबकि प्रचार प्रसार, मीडिया कर्मी के व्यवस्था तथा मेले में आने वाले विशिष्ठ अतिथियों के लिए समुचित व्यवस्थ्या करने के निर्देष दिये गये। वही निमंत्रण समिति तथा मूल्यांकन समिति को दायित्व को सफलता पूर्वक से करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल, उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेन्द्र सिह नेगी, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डी एस राणा, सीवीओ डा0 एस के सिंह, सीइओ एम एस रावत, सीओ वंदना वर्मा, सीएचओ डा नरेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी के एस नेगी, डीएसटीओ संजय शर्मा, डीइओ बी.सी. बहुगुणा सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *