नयारघाटी महोत्सवः सीएम त्रिवेन्द्र के पैतृक गांव खैरासैंण पहुंचे ट्रैल रनिंग के धावक

सिंगोरी न्यूजः जनपद में सतपुली के समीप बिलखेत में आयोजित चार दिवसीय नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल के आज दूसरे दिन पैराग्लाइडिंग, ट्रैल रनिंग, मांउटेन ट्रेकिंग बाइकिंग तथा एंगलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
टैªल रनिंग का शुभारम्भ आज प्रातः 08ः00 बजे लैंसडाउन के गांधी चैक से बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट जी.आर.आर.सी. ने हरी झण्डी दिखाकर धावकों रवाना किया। ट्रैल रनिंग में 33 कि.मी. की दौड़ में 22 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 12 गढ़वाल राईफल के जवान, 06 बीएसएफ तथा 04 स्थानीय प्रतिभागी शामिल थे। ट्रैल रनिंग लैंसडाउन के गांधी चैक से शुरू होते हुए देहलिखाल-चंुडई-पीड़ा गांव-कंडाखाल-हण्डोल से खैरासैंण में समाप्त हुई। ट्रैल रनिंग के आयोजक दीपक दलाल ने बताया कि गढ़वाल राईफल के जवान मनमोहन सबसे पहले नियत स्थान पर पहंुचे। बताया कि ट्रैल रनिंग के धावकों में खासा उत्साह देखा गया। कहा कि आज की ट्रैल रंिनंग में सभी धावक खैरासैंण पहंुचे, जहां से वाहन द्वारा उन्हें बेस कैम्प बिलखेत भेजा गया। जहां से कल की ट्रैल रनिंग प्रारम्भ होगी।
कल दिनांक 19 नवम्बर, 2020 को लैंसडाउन के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने तीन दिवसीय मांउटेन ट्रेकिंग बाइकर्स प्रतिभागियों को लैंसडाउन से हरी झण्डी दिखाकर बिलखेत के लिए रवाना किया था। जिन्होंने आज प्रातः 09ः00 बजे बिलखेत से साइकिलिंग प्रारम्भ की, जो कि घंडियाल एवं रांसी स्टेडियम पौड़ी होते हुए परसुण्डाखाल के गरूड़ा कैम्प में पहुंचे, जहां से प्रतिभागी कल बिलखेत के लिए रवान होंगे। मांउटेन ट्रेकिंग बाइकर्स में 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन आज पैराग्लाईडिंग प्रतियोगितात्मक उड़ानों में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 150 उड़ाने भरी गई, जबकि 10 टेंडम उड़ाने भी भरी गई, जिनमें पायलट के साथ एक-एक अन्य व्यक्ति भी उड़ान में शामिल था। विशेषज्ञों का कहना है कि यहां अन्तराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है। यह घाटी साहसिक खेल के लिए नई खोज के रूप मंे देखी जा रही है। पैराग्लाइडर विशेषज्ञों के अनुसार नयार घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत बेहतरीन साइट है। देश भर से आये पैराग्लाइडर पायलट यहां पहुंचकर बहुत ही रोमाचिंत है और अपनी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर विनय कुमार, पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञ मनीष जोशी, मंयक घिल्डियाल, ग्रुप कैप्टन आलोक चटर्ची मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर आज ब्यासघाट में पौड़ी विधायक मुकेश सिंह कोली ने एंगलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने ‘‘महाशीर रिक्वेंशनल फिस्ड एण्ड इको टूरिज्म एट ब्यासघाट उत्तराखण्ड‘‘ पुस्तक का भी विमोचन किया। प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतिभागी संजीव ने 31 इण्डियन ट्राउट प्रजाति की तथा सतपाल ने 13 महाशीर मछली पकड़ी। नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे। इस अवसर पर हिमालयन आउट लेट बैक के सदस्य तेगबीर मान, अजुन मान, मौ. अली खान तथा डीसीएफआर भीमताल के मस्त्य विशेषज्ञ डाॅ. हलधर, डाॅ. बरूआ, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, संचालक योगम्बर पोली, प्रतिभागी संजय सिंह, रोशन बिष्ट, मो. अली गाजी, श्याम गुरूंग, पुरूषोत्तम गुसांई, गौरव कटारिया आदि मौजूद थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *