देहरादून: क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद देहरादून में भारत सरकार से आये दो सदस्यीय निरीक्षण दल द्वारा आयुष्मान अरोग्य मंदिर शमशेरगढ़ में का परामर्श निरीक्षण किया गया। दल में डॉ0 निधि शुक्ला एवं डॉ0 रुचि गुप्ता शामिल रहीं। निरीक्षण के दौरान दल द्वारा मानकानुसार स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद सेवा प्रदाता कार्मिकों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से वार्तालाप किया तथा केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली। जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु दल द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र कर्मियों को विशेष सलाह एवं परामर्श भी दिया गया।
इस अवसर पर क्वालिटी एश्योरेंस के राज्य नोडल डॉ0 मुकेश राय, पीएचसी बालावाला की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रीता भण्डारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक डोईवाला नितिन कहेड़ा, राज्य कंसल्टेंट डॉ0 प्रियांशी, डॉ0 अपूर्वा, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ0 अमित कुमार, सी0एच0ओ0 कविता रावत, ए.एन.एम. प्रतिभा, आशा कार्यकत्री, कीर्ती, यशोदा रीता, अंजना, सुमित्रा, अनिता, विनीता, नर्सिंग ट्यूटर रेशमा, वंदना ठाकुर, मनीष डोभाल आदि उपस्थित रहे।