यूजर्स चार्जेज में कमी होने पर जांच के दिये निर्देश

चिकित्सालय में लगे अग्निशमन यंत्रों का समय-समय पर फायर एक्सटिंगयूजर को खुलवाकर जॉच परीक्षण करेंः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी परीक्षण की बढ़ी हुई संख्या के सापेक्ष यूजर्स चार्जेज में 12 प्रतिशत की कमी होने पर जांच के दिये निर्देश

सूचना विभाग/12 अक्टूबर, 2023ः जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एन0आई0सी0 कक्ष में चन्द्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। गत वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से सितम्बर तक पैथोलॉजी परीक्षण संख्या में 44 प्रतिशत की वृद्धि के सापेक्ष यूजर्स चार्जेज (विभिन्न जाचों से प्राप्त धनराशि) में केवल 12 प्रतिशत की कमी पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्य कमेटी का गठन करते हुए जॉच के निर्देश दिये हैं।
गुरुवार को आयोजित बेस चिकित्सालय कोटद्वार चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में में जिलाधिकारी ने कहा कि गत 6 माह पैथोलॉजी परीक्षण की बढ़ी हुई संख्या के सापेक्ष यूजर्स चार्जेज में 12 प्रतिशत की कमी संतोषजनक नहीं है। जिसपर उन्होंने तीन सदस्यों सीएमओ, सीएमएस व सीटीओ की तीन सदस्य समिति गठित करते हुए जॉच के निर्देश दिये हैं। चिकित्सालय में लगे अग्निशमन यंत्रों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि एक्सटिंगयूजर की रिफिलिंग हेतू चयनित कम्पनी द्वारा एक्सटिंगयूजर को में बिना गैस भरे हीं रीनिव की चिट लगा दी जाती है। कहा कि सीएमएस कम से कम दो-तीन फायर एक्सटिंगयूजर को खुलवाकर जॉच परीक्षण करना सुनिश्चित करें।
समिति द्वारा बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तुत प्रस्तावों पर बजट आवंटन किये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव तर्कसंगत व पारदर्शीता के साथ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त हीं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु चिकित्सा प्रबंधन समिति के खाते में जमा धनराशि व व्यय धनराशि का विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें कुल धनराशि 33616055 वांटन हुई है। जिसमें अस्पताल के विभिन्न कार्यों में 31065056 की धनराशि व्यय गई, जबकि 2550999 धनराशि शेष है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, प्रमुख अधीक्षक बेस अस्पताल कोटद्वार डॉ0 विजयेश भारद्वाज, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, डॉ0 वीसी काला, सुनील भंडारी, गुलाब सिंह बर्तवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *