1 अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राशन वितरण, गैस आपूर्ति, अंत्योदय योजना तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों पर चर्चा की गई।

गुरुवार को जिला सभागार में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राशन की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, जिससे पात्र उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन हेतु अभियान चलाते हुए अपात्र व्यक्तियों के कार्ड निरस्त किए जाएं। उनसे पश्चात उपजिलाधिकारियों द्वारा रैंडम सत्यापन तथा समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने घटतोली की शिकायतों की जांच कर उपभोक्ताओं को ठगे जाने से बचाने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गोदामों में एक से अधिक स्थानों से गेहूं और चावल की आपूर्ति होती है, उन में एक ही स्थान से आपूर्ति हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, जिससे मॉनिटरिंग को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने गैस एजेंसियों के लिए वितरण रोस्टर बनाने के निर्देश दिए ताकि दूर दराज के क्षेत्रों में भी गैस आपूर्ति नियमित अंतराल पर सुनिश्चित हो सके। उन्होंने पेट्रोल और राशन की उपलब्धता की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने सीएम अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना की सघन निगरानी करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अपात्र लोगों के राशन कार्ड काटें, उनकी सूची सीएमओ को भी उपलब्ध करा दें जिससे उनके आयुष्मान कार्डों से भी नाम हटाए जा सकें।

बैठक में एडीएम (अपर जिलाधिकारी) ने निर्देशित किया कि घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किसी भी स्थिति में न हो, विशेषकर कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों में इसकी सघन जांच की जाए।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सभी क्षेत्रों में अग्रिम खाद्यान्न भेजा जा चुका है। किसी भी गोदाम की स्थिति वर्तमान में संवेदनशील नहीं है। आंतरिक केंद्रों से सस्ता गल्ला दुकानों तक डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। साथ ही ई-प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों द्वारा वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *