कोरोना संकट में कमजोर तबके पर ध्यान देना जरूरीः मकरैण मेला समिति पैडुलस्यूं

सिंगोरी न्यूजः कोरोना संकट से पार पाने के लिए जितना जरूरी घरों मंे बंद रहना है उतना ही जरूरी इस बात का ध्यान रखना भी है कि कहीं आपके क्षेत्र में कहीं भूख तो दस्तक नहीं दे रही है। यह सामाजिक दायित्व कर किसी का भी है। मकरैण मेला समिति पैडुलस्यूं इन दिशा में शानदार और सराहनहीय पहल की है।
समिति ने निर्णय लिया है कि पट्टी पैडुलस्यूं में जो भी निर्धन, गरीब, लाचार और जिसे वाकई में राशन पानी या अन्य किसी जरूरी सामान की जरूरत हो, उसकी मदद की जाए। समिति के कुलदीप रावत हालांकि इन दिनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं लेकिन क्षेत्र में उनका संपर्क बराबर बना है। उन्होंने बताया कि पैडुलस्यूं समिति से जुड़े कुलदीप गुसांई, प्रशांत रावत, प्रभात रावत, मुकेश, सजंय, प्रदीप, सरवन, अजीत ,लक्षमण आदि कई लोग हैं जो अपने क्षेत्र में इस संकट की घड़ी में मानवता के काम में लगे हुए हैं।
समिति ने अपने नेटवर्क के जरिए अपना संदेश को फैलाया है। ताकि उनके क्षेत्र में कहीं भी कोई जरूरतमंद हो तो तत्काल उसकी सूचना समिति को मिल सके। और तत्काल ही उसकी मदद की जा सके। उन्हांने आम लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे के प्रति सहयोग व मानवता का भाव ही मौजूदा समय की सबसे बड़ी जरूरत है। लाॅकडाउन का अनुपालन करें साथ ही अपने आसपास के कमजोर वर्ग का भी ध्यान रखें।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *