जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

सिंगोरी न्यूजः प्रदेश के मा. मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुुग्ध विकास, उत्तराखण्ड सरकार डाॅ. धन सिंह रावत ने आज संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह पौड़ी में पहंुचकर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यगणों को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित श्रीमती शान्ती देवी ने जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती रचना बुटोला ने उपाध्यक्ष तथा अन्य ने जिला पंचायत सदस्य पद की शपथ ली।

पौड़ी में पद और गोपनीयता की शपथ लेती अध्यक्ष जिला पंचायत शांति देवी

मा. उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि 12 जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों में से 11 पदों पर महिलाएं अध्यक्ष के रूप में आज शपथ ले रही है। उन्होंने सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए समय प्रबन्धन का ध्यान रखते हुए ईमानदारी से कार्य करने को कहा। कहा कि पूरे प्रदेश में आज राजनीति में 70 प्रतिशत युवा है और पंचायत व्यवस्था में किस तरह से कार्य किये जाने हैं, इसका प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है, ताकि वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके। कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के आई कार्ड बनाये जायें तथा जिन प्रदेशों में जिला पंचायतें उत्कृष्ठ कार्य कर रही है, उन प्रदेशों में 10-10 लोगों को प्रशिक्षण के लिए दौरा करायें। उन्होंने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं यथा मनरेगा, सौभाग्य योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, 2022 तक प्रत्येक गरीब को आवास, कृषि योजना, उज्जवला योजना, पेंशन योजना आदि की निगरानी करना है। कहा कि ईमानदारी से धरातल पर अच्छा काम होना चाहिए।

पौड़ी में पद और गोपनीयता की शपथ लेती अध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला

शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की थीम सबका साथ सबका विकास पर कार्य करना है। लैंसडोन विधायक दिलीप रावत ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टालरेंस पर काम कर रही है, और यही विकास की पहचान है। नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को भी जनता के कामों पर ध्यान देकर विकास कार्य करने होंगे।


समारोह के मुख्य अतिथि डा धन सिंह रावत को जिला पंचायत की ओर से सम्मानित करते जिला पंचायत के अभियंता सुदर्शन सिंह रावत


इस मौके पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक कोटद्वर पौड़ी नरेन्द्र सिंह रावत (कुटटी भाई), अध्यक्ष नगरपालिका पौड़ी यशपाल बेनाम, भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, थलीसैंण क्षेत्र पंचायत प्रमुख मंजू रावत, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ एम.एम.खान, पार्टी पदाधिकारी मातबर सिंह रावत सहित सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, संबंधित अधिकारी एवं प्रिंट व इलैक्ट्रनिक मीडिया एवं जन समूह मौजूद था।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *