कल्जीखालः क्वारंटीन के लिए सुसज्जित हुआ उ.मा.वि. कोटागढ़

सिंगोरी न्यूजः ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत ने ग्रामीण समाज में भी विभाजन की एक रेखा सी दिख रही है। शहरों या मुख्यालयों में बैठे मीडिया ने तो इस महीन लकीर को इतना चौड़ा और गहरा कर दिया है जैसा पुस्तैनी और गहरी रंजिशों में सुना जाता है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। पहाड़ के गांवों में एहतियातन सावधानियां जरूर बरती जा रही हैं लेकिन कहीं भी भेदभाव मनमुटाव की स्थितियां नहीं हैं। बात विकास खंड कल्जीखाल की ग्राम पंचायत थैर की करते हैं। यहां लोगों ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्धालय कोटागढ़ में व्यवस्था की है। वर्तमान में यहां तीन लोग क्वारंटीन हैं। और आज शुक्रवार को नौ लोग पहुंचने वाले हैं। लेकिन वहां की व्यवस्थाएं देखकर शहरों से चुचियाने वाले मीडिया और सोशल मीडिया के संचालकों को अपनी औकात तो पता लग ही जायेगी। इस स्कूल में फिलहाल आठ कमरों को सुसज्जित किया गया है। यहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था है। पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध कराया गया है। यहां साफ सुथरे टाॅयलेट हैं, वाॅथरूम की समुचित व्यवस्था है। यहां तक कि गरम पानी के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

उमावि कोटागढ़ में क्वारंटीन से संबंधित इंतजामों पर चर्चा करते थैर के ग्रामीण


बाहर से आने वालों को स्कूल में ठहराया जाएगा इसके लिए बाकायदा गांव वालों की बैठक हुई। निर्णय हुआ कि उ०मा०विधालय कोटागढ में सभी लोगो को क्वारंटीन किया जायेगा। और अधिक अच्छी बात यह रही कि इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताआंे के अलावा गांव की सभी माँ बहिने बुजुर्ग, नोजवान, आशा कार्यकर्ती और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आदि लोगों ने शिरकत की और बाकायदा व्यवस्थाओं को स्वयं परखा भी। ताकि आने वाले मेहमानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। व्यवस्थाएं किसी हिल स्टेशन के गेस्ट हाउस से कम नहीं हैं।
कल्जीखाल ब्लाक के जेष्ट उप प्रमुख अनिल नेगी इस उ,मा,विधालय कोटागढ के प्रबंधक हैं। राशन पानी से लेकर साफ सफाई का जिम्मा उन्होंने स्वयं ही संभाला है। बैठक में शामिल ग्रामीण मणिकराम, शिवप्रशाद, मनोरथ प्रशाद, इंद्रमणि, कुशाल सिंह, रेखा देवी, कमला देवी, लीला देवी, गुड्डी देवी, रणवीर, ओमप्रकाश, डिगम्बर समेत अन्य सभी क्वारंटीन संेटर की व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए तत्पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो बाहर से आ रहे हैं वो तो अपने ही हैं। संक्रमण रोकने के लिए जो नियम बने हैं उसकी जिम्मेदारी सिर्फ बाहर से आने वालों की नहीं है। हमारी भी है। जब ग्रामीण सहयोग करेंगे तभी तो क्वारंटीन की प्रक्रिया सही ढंग से हो पायेगी।

उ. मा. वि. कोटागढ़ के प्रबंधक व प्रबंधक व कल्जीखाल के ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी

उ. मा. वि. कोटागढ़ के प्रबंधक व कल्जीखाल के ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी ने सिंगोरी न्यूज को बताया कि वर्तमान में तीन लोग स्कूल में क्वारंटीन हैं। और आज शुक्रवार को नौ लोगों के पहुंचने की सूचना है। स्कूल में ठहरने की सारी व्यवस्थाएं हैं। वह कहते हैं संक्रमण की वजह से देशभर मे लोग अपने घरों का आ जा रहे हैं। किसी ने कोई अपराध किया है कि उनसे मनमुटाव किया जाए। सामाजिक दूरी और क्वारंटीन की जो गाइडलाइन हैं उसे अनुपालन में सहयोग करना चाहिए। हमारे यहां तो सभी का बेहतर तालमेल है। स्कूल में सारी व्यवस्थाएं चैकस हैं। किसी भी स्तर से कोई शिकायत मिल ही नहीं सकती।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *