शिव पार्वती स्तुति के साथ शुरू हुई कठूली की 66वीं रामलीला

सिंगोरी न्यूजः ओम पार घननननन भव दिगंबरा ईश वन्दना के साथ कठूली की रामलीला भव्य आगाज हो गया है। यहां इस बार रामयज्ञ का 66वां मचन किया जा रहा है।
कठूली गांव की धरिगांव ग्राम सभा के प्रधान सोबन सिंह ने पहली रात्रि का शुभारंभ किया। अजुर्न सिंह के निर्देशन में सांय 8 बजे पहली संध्या का शुभारंभ हुआ। बड़ी तादाद में राम भक्तों दर्शनों का पुण्य लाभ कमाया। विकास खंड खिर्सू के अंतर्गत आबादी व क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा गांव है कठूली। यहां तीन ग्राम पंचायतें हैं। जहां आबादी से लेकर वोटरों की भी अच्छी खासी तादाद है। गांव की एकता की द्योतक है यहां 66 वर्षों से अनवरत चल रही रामलीला। सभी लोग चुनाव से लेकर प्रतिद्वंदिता के अन्य द्वेष भुलाकर एक मंच पर सहयोग के लिए आते हैं।

कठूली रामलीला के उद्धाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सोबन सिंह रावत के साथ कमेटी के अध्यक्ष सोहन सिंह नेगी, सचिव अनिल बिष्ट व निर्देशक अर्जुन सिंह


देव वंदना के साथ पहली संध्या कैलाश लीला का शुभारंभ हुआ। अमर होने का वरदान पाकर घमंड में चूर रावण ने कैलाश पर्वत उठाने का दुस्साहस किया। तो शिव ने उसे अपनी ताकत का अहसास कराया। सिर्फ ऐ पांव से रावण की भुजा क्या दबी, वह त्राहि माम त्राहि माम करने लगा। बाद में माता पार्वती ने प्रभु को उसे क्षमा करने को कहा। तब जाकर रावण अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। ऋषि मुनियों पर राक्षसों ने कहर बरपाय। ऋषि गणों ने परम ईश्वर की वंदना की। और रावण के अत्याचार से मुक्ति के लिए प्रभु राम के जन्म की कहानी शुरू हुई। सर्द हवाओं के बाद भी बड़ी तादाद में लीला का लुफ्त उठाया। प्रभुराम के जयकारे चारों दिशाओं मंे गूंजते रहे। आयोजकों ने बताया कि दूसरी संध्या का उद्धाटन ग्राम पंचायत सिंगोरी की प्रधान सरोजनी देवी बतौर मुख्य अतिथि करेंगी। शिक्षाविद् सोहन सिंह रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व अनिल बिष्ट सचिव हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *