खिर्सू में पर्यटन विकास को डा धन सिंह का तोहफा

सिंगोरी न्यूजः प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास, प्रोटोकाल (स्वतन्त्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपने विधान सभा श्रीनगर के अन्तर्गत खिर्सू में वन विभाग के विश्राम गृह का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीण लाभार्थियों को उज्जवला योजनान्तर्गत गैस (घरेलु गैस कनेक्सन सिलेण्डर सहित) वितरण किया।


उज्जवला योजनान्तर्गत गैस (घरेलु गैस कनेक्सन सिलेण्डर सहित) वितरण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 मंत्री डा0 रावत ने कहा कि वन विभाग की इस विश्राम गृह को पुरानेशैली के साथ आधुनिक स्वरूप देकर यहां पर आने वाले पर्यटकों को एक बेहतरीन विश्राम गृह में ठहरने का मौका मिल सकेगा। यहां आने वाले पर्यटकों से स्थानी बाजार एवं लोगों की व्यवसाय में बढोतरी होगा। उन्होंने कहा कि खिर्सू पर्यटन के क्षेत्र में जाना माना रमणीक स्थल है। सरकार इस क्षेत्र को ओर विकसित करने के लिए हर संभव कार्य कर रही है। खिर्सू को पर्यटन के क्षेत्र में मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जल्द ही यहां अन्य राज्य के अलावा विदेशों से आने वाले पर्यटको की चहल कदमी में बढोतरी होगी। जिससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार मिलने के साथ राज्य का आर्थिक संबंर्द्धन वृद्धि होगी।


त्रिपालीसैण में मजरामहादेव चैरा, चाकीसैण, सिमखेत विशल्ड आदि स्थानों पर जनसंपर्क

इसके उपरान्त मा0 मंत्री डा0 रावत चोपडा प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होनें नौगांव चोपडा, मथीगाव, गमडू आदि गांव के लाभार्थियों को उज्ज्वला योजनान्तर्गत गैस वितरण किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात कर सदस्यता अभियान में शिरकत किया। वहीं त्रिपालीसैण में मजरामहादेव चैरा, चाकीसैण, सिमखेत विशल्ड आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर आयोजित उज्जवला गैस वितरण कार्यक्रम में शिरकत कर लाभार्थियों को गैस कनेक्सन सलेण्डर सहित वितरित किया। साथ ही पार्टी के द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रमों में शिरकत कर, लोगों को सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने सबका साथ सबका विकास की भावना से सबको मिलजुल कर विकास को बढावा देने को कहा।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पौडी लक्ष्मण सिंह रावत, जिला सह0बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र रावत, ग0म0वि0सह0सं0 लि0 अध्यक्ष संपत सिह रावत, सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं पार्टी पदाधिकारी व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *