कोट महोत्सवः पालने में फलती एक सांस्कृतिक धरोहर

सिंगोरी न्यूजः प्रीतम भत्र्वाण के जागरों के साथ तीन दिवसीय कोट महोत्सव का समापन हो गया है। बड़ी तादाद में दर्शकों ने प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। वहीं विधायक मुकेश कोली ने कोट के क्रीड़ा मंच निर्माण के लिए 40 लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक पौड़ी ने 30 से अधिक निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

कोट महोत्सव में अतिथि अध्यक्ष प्रदेश प्रमुख संगठन महेंद्र राणा को मंच की ओर लाती अध्यक्ष पूर्णिमा नेगी, मल्यापर्ण कार्यक्रम

कोट महोत्सव के समापन दिवस का उद्घाटन दिवस का रिबन मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने काटा। कहा कि कोट महोत्सव हमारे ग्रामीण परिवेश की धरोहर है। इसे बेहतर ढंग से संजोने में सभी सहयोग हो। इसे और वृहत रूप देने के लिए प्रयास किए जायेंगे।
यहां उन्होंने कोट क्रीड़ा मंच निर्माण के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही आयोजन समिति को 51 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। महोत्सव में बतौर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल व प्रदेश प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेंद्र राणा ने कोट महोत्सव समिति के प्रयासों की सराहना की साथ ही समिति को 31 हजार रूपए की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान की।

कोट महोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक मुकेश कोली का सत्कार करते धर्मवीर नेगी, अध्यक्ष पूर्णिमा नेगी

ज्येष्ठ प्रमुख प्रमिला नेगी ने 21 हजार की राशि सहयोग स्वरूप प्रदानकी। महोत्सव में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने शुभ संध्या जागर से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने शिवजी कैलाश रंदिन…, सरूली मैरू जिया लगी गे…, मोहना तेरी मुरली बाजी..समेत तमाम गीत सुनाये।कार्यक्रम में लोक गायक अनूप सेमल्याट, योग गडोई, राकेश कुमार ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र खंकरियाल, अमित काला व गणेश खुगशाल ने किया।

कोट महोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक मुकेश कोली को स्मृति चिन्ह भेंट करते क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टू प्रधान

इस मौके पर आयोजन समिति की अध्यक्ष व कोट ब्लाक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, समिति सचिव सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख चांदनी रावत, धर्मवीर नेगी, प्रमोद नेगी, तामेश्वर आर्य, कुलवीर रावत, अलोक चारू, बिट्टू प्रधान, कमल रावत, जगमोहन, समीर रौथाण, इंद्रजीत बिष्ट समेत बड़ी तादाद में दर्शक मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *