23, 24 और 25 को मचेगी कोट महोत्सव की धूम

सिंगोरी न्यूजः आने वाली 23, 24 व 25 दिसंबर की तारीख कोट व पौड़ी क्षेत्र के लिए बेहद अहम और आनंददायक रहेगी। आज यहां कोट महोत्सव का समिति का गठन भी हुआ और आयोजन की तिथियांें व कार्यक्रमों पर भी अंतिम मुहर लगी।
समिति के गठन की बात करें तो विकास खंड की नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख पूर्णिमा नेगी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया वहीं उपाध्यक्ष प्रमिला नेगी उपाध्यक्ष बनाया गया। कनिष्क प्रमुख इंद्रजीत महासचिव होंगे और समीर रौथाण को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।


बताते चलें कि विकास खंड में कोट महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम की आधार शिला 2010-11 में तत्कालीन क्षेत्रपंचायत प्रमुख श्रीमती चाँदनी रावत ने रखी थी। और तब से इसकी निरंतरता बनी है। आज की बैठक में पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख भाई नवल किशोर, सुनील लिंगवाल, भा०ज०पा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मवीर सिंह नेगी, अनिल गुंसाईं पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सुरेंद्र रावत, कोतवाल सिंह, पंकज बढेरी, अरूण रौथाण पिंटू , भागचंद आर्य एवं क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। महोत्सव में सांस्कृतिक, खेल गतिविधियांे समेत अन्य जो भी कार्यक्रम होने हैं उन पर चर्चा कर शीघ्र अंतिम रूप दिया जायेगा।

पूर्णिमा नेगी

समिति के अध्यक्ष व विकास खंड की प्रथम महिला पूर्णिमा नेगी ने आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोग की अपील की है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *