ल्यूमिनस पावर ने उत्तराखंड में शुरू किया सोलर पैनल प्लांट

ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने आधुनिक सोलर समाधानों के निर्माण की दिशा में उठाया बड़ा कदम और अपनी आधुनिक सोलर पैनल मैनुफैक्चरिंग फैक्टरी का किया उद्घाटन
भारत में सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी एवं कनेक्टेड समाधानों सहित सोलर समाधानों की एकमात्र फुल कम्पोनेन्ट निर्माता

ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने आधुनिक सोलर समाधान सिस्टम के साथ अगले तीन सालों में अपने विकास को दोगुना करने का लक्ष्य रखा।
आधुनिक सोलर पैनल निर्माण फैक्टरी के लॉन्च के साथ ल्युमिनस एकमात्र कंपनी बन गई है जो इन-हाउस आर एण्ड डी एवं निर्माण क्षमता के साथ सोलर पावर जनरेशन सिस्टम के सभी कम्पोनेन्ट्स के डिज़ाइन एवं विकास के लिए तैयार है। सोलर पैनल्स, इन्वर्टर, बैटरी एवं मॉनिटरिंग समाधानों में नई तकनीकों कंपनी की विकास रणनीति का मुख्य भाग है।
10 एकड़ में फैले इस फुली ऑटोमेटेड प्लांट में 250 मेगावॉट क्षमता है जिसे 1 गीगावॉट तक विस्तारित किया जा सकता है।
आधुनिक एक्सपीरिएंस सेंटर का लॉन्च सोलर समाधानों के निर्माण के लिए विश्वस्तरीय तकनीकों एवं इनोवेशन्स को दर्शाता है, जहां एक ही छत के नीचे रिहायशी, कमर्शियल एवं कृषि के लिए समाधान विकसित किए जाएंगे।
ल्युमिनस ने सोलर पैनल प्रोजेक्ट्स में विश्वसनीयता, वैल्यू इंजीनियरिंग और कम्पोनेन्ट क्वालीफिकेशन के लिए दुनिया के सबसे बड़े रीन्यूएबल एनर्जी स्कूलों में से एक युनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी की है।
यह आधुनिक युनिट ल्युमिनस सरकार के मेक इन इंडिया मिशन के अनुरूप है, जो ‘प्रधानमंत्री सूर्यादय योजना’ को बढ़ावा देते हुए भारत के एनर्जी सेक्टर में गेम चेंजिंग होगी।

रूद्रपुर, स्थायित एवं सोलर समाधानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए भारत की प्रमुख उर्जा समाधान कंपनी ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने उद्योग जगत में पहली बार उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में सोलर पैनल फैक्टरी का उद्घाटन किया। सकारात्मक बदलावों में योगदान देने के प्रयास में कंपनी का यह कदम माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ‘पीएम सूर्याेदय योजना’ के लॉन्च के दौरान संरेखित सोलर दृष्टिकोण एवं स्थायित्व के उद्देश्यों के अनुरूप है।
सोलर पैनल निर्माण में नई प्रगति से युक्त इस युनिट की आधुनिक टेक्नोलॉजी और बुनियादी सुविधाओं को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये अधिकतम प्रभाविता एवं पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव को सुनिश्चित करेगी। लॉन्च के अवसर पर ल्युमिनस के ब्राण्ड अम्बेसडर और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर; ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ की सीईओ एवं एमडी प्रीती बजाज तथा ल्युमिनस बोर्ड के चेयरमैन एवं श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इंटरनेशनल ऑपरेशन्स के वाईस प्रेज़ीडेन्ट मनीष पंत मौजूद रहे।

इस अवसर पर मिस प्रीति बजाज, एमडी एवं सीईओ, ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘रूद्रपुर में ग्रीन सोलर पैनल फैक्टरी भारत के शुद्ध शून्य उद्देश्यों में ल्युमिनस की बड़ी भूमिका की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। नई मैनुफैक्चरिंग युनिट में निवेश स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने और कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मनीष पंत, चेयरमैन, ल्युमिनस बोर्ड एवं एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट- इंटरनेशनल ऑपरेशन्स, श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘हाल ही के वर्षों में भारत ने सोलर पावर क्षमता के विकास में उल्लेखनीय प्रगति की है। भारत सरकार ने खासतौर पर गेम-चेंजिंग ‘प्रधानमंत्री सूर्याेदय योजना’ की पेशकश के साथ अग्रणी भूमिका निभाई है, जिसका उद्देश्य एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफ-टॉप उपलब्ध कराना है। इस आधुनिक युनिट के साथ ल्युमिनस, भारत के विकसित होते नवीकरणीय उर्जा बाज़ार के मद्देनज़र सोलर कारोबार को गति प्रदान करने की मजबूत स्थिति में है।’

250 मेगवॉट की क्षमता के साथ लॉन्च किए गए इस आधुनिक प्लांट को 1 गीगावॉट तक विस्तारित किया जा सकता है। इस अवसर पर ल्युमिनस ने ल्युमिनस एक्सपीरिएंस सेंटर और एक्सपीरिएंस ऑन व्हील्स बस का लॉन्च भी किया।

ल्युमिनस ने सोलर पैनल प्रोजेक्ट्स में विश्वसनीयता, वैल्यू इंजीनियरिंग और कम्पोनेन्ट क्वालीफिकेशन के लिए दुनिया के सबसे बड़े रीन्यूएबल एनर्जी स्कूलों में से एक युनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत ल्युमिनस नई तकनीकों का मूल्यांकन कर कंपनी की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने में योगदान देगी।

यह प्लांट पॉलीक्रिस्टलाईन, मोनोक्रिस्टलाईन, एन-टाईप और टॉपकॉन पैनल्स (मोनोफेशियल एवं बाईफेशियल दोनों- 5 बीबी से 16बीबी तक अडैप्ट करने वाले विकल्पों के साथ) निर्मित करेगा। इन क्षमताओं के साथ ल्युमिनस रिहायशी या कमर्शियल रूफटॉप सोलर पैनल आवश्यताओं के प्रबन्धन में विशेषज्ञ बन गई है। इस साईट में आधुनिक पीवी मोड्यून परफोर्मेन्स क्षमता तथा विश्वसनीयता मूल्यांकन लैब होगी, जिसमे। भविष्य में एनएबीएल मान्यता हासिल करने की क्षमता है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *