निधि, आयुष व अनुपम ने जीती मिनी मैराथन

सिंगोरी न्यूजः प्रथम पौड़ी मानसून मैराथन 2019 के द्वितीय चरण कार्यक्रम के तहत 04 कि.मी. बालक-बालिका जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सभी प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ कण्डोलिया मैदान से प्रारम्भ कर ऐतिहासिक दुगड्डा तिब्बत ल्यासा मार्ग (टेका रोड़) पर अपने चिन्ह्ति टर्निंग प्वांइट से वापस होते हुए कण्डोलिया मैदान में पहुंचे। इस मानसून मैराथन के बालिका जूनियर वर्ग में निधि नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 05 हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पिंकी को 03 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सनिया भट्ट को 02 हजार रूपये के चैक पुरस्कार के रूप में दिये गये।

वहीं बालक जूनियर वर्ग में आयुष नेगी पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह प्रथम स्थान को 05 हजार रूपये, आयुष नेगी पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह द्वितीय स्थान को 03 हजार तथा सुभम मेघवाल तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 02 हजार रूपये के चैक पुरस्कार के रूप में दिये गये। इसी प्रकार बालिका सीनियर वर्ग में रोशनी रावत प्रथम स्थान को 05 हजार रूपये, मीनाक्षी नेगी द्वितीय स्थान को 03 हजार तथा प्रेरणा काला तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली को 02 हजार रूपये के चैक पुरस्कार के रूप में दिये गये। बालक सीनियर वर्ग में अनुपम नेगी प्रथम स्थान को 05 हजार रूपये, किशन सिंह द्वितीय स्थान को 03 हजार तथा अभिषेक नेगी तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 02 हजार रूपये के चैक पुरस्कार के रूप में दिये गये।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में पौड़ी मानसून मैराथन के द्वितीय चरण की दौड़ का प्रातः 07ः00 बजे कण्डोलिया मैदान से मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल, नोडल अधिकारी कार्यक्रमध्जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिलाधिकारी मनीष सिंह, गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झण्डी दिखाकर कर शुभारम्भ किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा की गई यह ऐतिहासिक पहल सराहनीय है। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने टूरिज्म डेवल्पमेंट को बढ़ावा देने तथा जनपद में इस तरह के आयोजन कराकर पौड़ी को पर्यटन मानचित्र में एक विशेष स्थान देने के प्रयास को जिलाधिकारी को बधाई देते हुए होटल व्यवसायी, व्यापार संघ का आभार व्यक्त किया। कहा कि जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल पौड़ी मानसून मैराथन का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा। कहा कि जनपद में नगर पालिका परिषद् पौड़ी द्वारा भी प्रत्येक तीन माह में इस तरह का आयोजन हो, इस संबंध में बैठक कर निर्णय लेंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र का आभार व्यक्त किया। अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि भविष्य में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. एच.सी.एस. मर्तोलिया, सीओ अमित कुमार जोशी, डीईओ बेसिक के.एस. रावत, कार्यक्रम संचालकध्डीओ एफएसओ प्रमोद रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, होटल ऐसोसिएशन के अनूप देवरानी, साहसिक पर्यटन अधिकारी के.एस. नेगी, जिला सचिव स्काउट केशर सिंह असवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् पौड़ी विनोद लाल शाह, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई पंकज जैन आदि मौजूद थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *