उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से एक अच्छी खबर आई है। यहां बताया जा रहा है कि टनल में फंसी सभी जिंदगियां सुरक्षित हैं। उनसे बात हो रही है, और उन्हें पाइप के जरिए खाने पीने का सामान भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि उनके पास रोशनी के साथ ही पानी की भी व्यवस्था है। वॉकी टॉकी पर बात हो रही है।
उन्होंने रेस्क्यू टीम से खाना मांगा। पाइपलाइन के जरिए प्रेशर के माध्यम से चने व ड्राई फूड के पैकेज भेजे एगं।
सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग में जुटे हैं