पौड़ीः कृषि छोड़ कृषि मंत्री सुबोध बोले, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंग्लादेश….

सिंगोरी न्यूजः जो बात आम जन के दिमाग में ठीक से नहीं आ रही है भाजपा उसे समझाने की हर जुगत कर रही है। अब देखिए ना, नागरिकता संसोधन कानून के बारे में लोगों के समझाने के लिए सूबे के सभी जनपदों में महारथी भेजे गए हैं। पौड़ी जनपद की कमान थामे प्रभारी एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल यहां पत्रकारों से रूबरू हुए। कृषि मंत्री होने के नाते खेतीबाड़ी की बात छोड़ वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान बांग्लादेश और मसलों पर ही उलझते उलझाते रहे। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर वहीं लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं जिनका स्वयं का वजूद मिटने को है।, अब इससे राजनीति चमकाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को लेकर ही यह ऐक्ट लागू हो रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों पर यह एक्ट लागू ही नहीं है। देश में नगारिकता मिलने का 11 साल का एक्ट पहले से प्रभावित है उससे भी छेड़छाड़ नहीं की गई है। सीएए केवल उन प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए है जो विभाजन से पहले इसी देश के नागरिक थे और अब यहां की नागरिकता लेना चाहते हैं। इसके अलावा उनियाल ने भी वही सब कहा जो उनके नेता केंद्र व राज्यों में कहते आ रहे हैं। दोहराया कि यह अन्य मामलों में नागरिकता के जो नियम में उनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है और नहीं वह खत्म हुए है। हैरानी यह रही कि महंगाई, बंजर हो रही खेती, बेरोजगारी समेत अन्य ज्वलंत मसलों पर वह कुछ नहीं बोले, और ना ही उनसे पूछा गया। इस मौके पर पौड़ी के विधायक मुकेश कोली, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, बीजेपी जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत, नगराध्यक्ष क्राति किशोर, धर्मवीर सिंह रावत, सुषमा रावत, महिला जिलाध्यक्ष मधु खुगशाल आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, लेकिन पौड़ी के इन हितैषियों के सामने भी अपने नेता की हां में हां मिलाने की मजबूरी थी।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *