सावित्री, सुषमा, सुमन, सरिता शांति हुई सम्मानित

सिंगोरी न्यूजः राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए सूबे के उच्च मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं‘‘ के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में टाॅपर बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यहां सबसे ज्यादा लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। हर क्षेत्र में महिलाएं उत्कृष्ठ भूमिका निभा रही है। हर गांव में नशामुक्ति अभियान चलाने हेतु बाल विकास विभाग को स्लोगन बनाने को कहा गया है।

पौड़ी रामलीला मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी को सम्मानित करते उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत, साथ में हैं जिलाध्यक्ष संपत रावत, विधायक मकेश कोली व अन्य


इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने जागरूकता को जरूरी बताया। कहा कि नई पीढ़ी द्वारा बालक-बालिकाओं में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, किन्तु पुरानी विचारधारा को बदलने की जरूरत है। कार्यक्रम में सुमन लता ध्यानी, सरिता नेगी, सुषमा रावत, सवित्री ममंगाई को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया, जबकि आरूषि रावत को संघ लोक आयोग की 2019 की इंजीनियरिंग परीक्षा में 32वीं. रैंक प्राप्त करने, कु. शिवानी नेगी को नीट 2017 स्टैट रैंक 237 प्राप्त करने व कु. कुमकुम पन्त के द्वारा 11 अक्टूबर 2019 को अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिन के लिए न्यूजीलैंड की उच्चायुक्त बनकर भारत का प्रतिनिधित्व करने पर, नेहा रावत को फुटवाॅल में विश्व विद्यालय सीनियर नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करने पर शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं निबन्ध प्रतियोगिता में सृष्टि रावत, सृष्टि स्नेहिल व अंजली उनियाल तथा भाषण प्रतियोगिता में साक्षी, दीप्ति नेगी व आयुषी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित करते विधायक मुकेश कोली व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम

जबकि पेटिंग प्रतियोगिता में सोनाली प्रथम, प्रीति शाह द्वितीय तथा हिया रावत को तृतीय रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम काक शुभारम्भ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, भाजपा अध्यक्ष संपत सिंह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत कुट्टी भाई, सहकारिता उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज बहुखण्डी, डीपीओ जितेन्द्र कुमार, एसबीपी विश्व मोहिनी, सहा.अभि. सिंचाई पंकज जैन, त्रिभुवन उनियाल, मोहित सिंह, सुरेन्द्र बिष्ट सहित अधिकारीध् कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे व आम-जनमानस उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *