संकट में घिरे हजारों ग्रामीणों के लिए प्राणदायी है ऑपरेशन नमस्ते

दूरस्थ गांवों में जरूरतमंदों के लिए प्राणदायी साबित होता ऑपरेशन नमस्ते
सिंगोरी न्यूजः ऑपरेशन नमस्ते एक ऐसा ऑपरेशन है जो प्राणदायी है। यानी अगर यह आॅपरेशन ना हो तो संकट में आए प्राण बच नहीं सकते। कोरोना संकट के काल में पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र पोखड़ा के गांवों में यह आॅपरेशन चल रहा है। जन कल्याण के इस आॅपरेशन को चलाने वाले किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। उनकी गिनती भगवान के फरिस्तों में की जाती है। वो हैं करुणामई माताश्री मंगला जी एवं हृदय सम्राट श्री भोले जी महाराज। आॅपरेशन नमस्ते को जमीन पर उतारने की बागडोर संभालने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत कहते है। कि वैश्विक महामारी के लॉकडाउन मंे प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हैं। वहां यह आॅपरेशन जरूरतमंदों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। द हंस फाउंडेशन की करुणा खाद्य एवं आवश्यक सामग्री प्रभावितं गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। हंस फाउंडेशनं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन में सहयोग तो करती ही रही है। कोरोना संकट में भी उनकी सहृदयता लोगों को प्राणदान कर रही है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के दूरस्थ विकासखंड पोखड़ा के समस्त गांव के कई परिवारों को उनके द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई और अब विकासखंड बीरोंखाल और एकेश्वर व सतपुली क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण कराया जाएगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने आॅपरेशन में सहयोग कर रहे ग्राम पंचायत प्रधानों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य सहयोगियों का भी आभार जताया है। कहा कि इसी तरह सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्यों मैं सहयोग करेंगे व माताश्री मंगला जी श्री भोले जी महाराज की भावनाओं एवं उद्देश्यों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे ताकि उनका आशीर्वाद एवं स्नेह हमेशा क्षेत्र को इसी प्रकार से मिलता रहेगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *