पौड़ीः महिला को सोशल मीडिया पर चैट करना पड़ा महंगा

सोशल मीडिया के नफा नुकसान पर बड़ी बहस छिड़ी है। ऐसा स्वाभाविक भी है। बात चाहे चैटिंग से लेकर रील या ब्लाग बनाने की हो। सोशल मीडिया के प्रोडक्शन और उस भरोसा करने वाले के दर्शकों की तादाद भी यहां अच्छी खासी है। महिलाओं का भोलापन इससे ज्यादा प्रभावित होता रहा है। लेकिन समझदारी इसी में है कि कहीं भी किसी भी तरह की अति से हमेशा बचा जाना चाहिए।
यहां पौड़ी तहसील क्षेत्र में एक ऐसा ही सोशल मीडिया अपराध से जुड़ा मामला सामने आया है।
जिसमें एक महिला की सोशल मीडिया पर किसी से बात हुई। कितनी बात हुई, कैसी बात हुई पता नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर चैट करने वाले तो कई बार जाने अनजाने में मुसीबतों को ही आमंत्रित कर देते हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले महिला से बातचीत की, जिसमें फेसबुक, स्नैप शॉट, वीडियो कॉल शामिल हैं, और फिर उसी से ब्लैकमेलिंग करनी शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक उक्त महिला 12 नवंबर को अपने ससुराल से लापता चल रही थी। पुलिस खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच लापता महिला अचानक अपने ससुराल वापस लौट आई।

महिला ने बताया कि ब्लैक मेलर उसे उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। एवज में 50 हजार रुपए मांग रहे थे। महिला अपने कीमती गहने लेकर दिल्ली तक जा पहुंची जहां एक ऑटो ड्राइवर को उसने कीमती गहने दे डाले।

पीड़ित महिला के परिजनों ने इस बाबत रिपोर्ट लिखाई है, पुलिस अब नए एंगल से जांच कर रही है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *