पौड़ीः विकास योजनाओं की समयबद्धता व गुणवत्ता पर सख्त हुए ‘धन दा’

सिंगोरी न्यूजः उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने सर्किट हाउस पौड़ी में जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में मा0 मंत्री डॉ रावत ने मुख्य विकास अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर नव नियुक्त प्रतिनिधियो यथा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य को फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि प्रशिक्षण में मा0 मंत्री स्वयं, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी एक एक सत्र अटेंड करेगे। उन्होंने श्रीनगर रेस्टोरेंट, खिर्सु होमस्टे आदि के परिचालान बारे में चर्चा की।
मा0 मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा रेलवे परियोजना के तहत श्रीनगर में ऑडिटोरियम, स्टेडियम, ठंडिरोड एवं रामलीला मैदान निर्माण हेतु मा0 मंत्री केंद्रीय रेलवे भारत सरकार से बैठक की गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है यह स्टेडियम उत्तराखंड का आकर्षण होना चाहिए इस तरह बनाएं। उन्होंने 14वीं वित्त के तहत जनपद में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
जबकि जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली कहां की उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। धनराशि की कमी आने नहीं दी जाएगी।
जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने मा0मंत्री से जनपद के विद्यालयों में गढ़वाली भाषा में प्रार्थना हेतु वाद्य उपकरण दिलाने की मांग की। जिस पर मा0 मंत्री डॉ रावत ने विद्यालयों में वाद्य यंत्र देने की सहमति दी। मा0 मंत्री डॉ रावत ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय को माडल के रूप में विकसित करेंगे तथा जिन ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर आपरेटर है वहा कम्प्यूटर भी स्थापित करेगे जिस हेतु उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम सभा को सड़क, विद्युत से जोड़ा गया है तथा सभी विद्यालय टाट मुक्त किया गया है, कहा कि बच्चों को हित में सभी कार्य किए जाएंगे। उज्जवला गेस योजना से उनके विधानसभा में अवशेष करीब 400 परिवारों को विधायक निधि से भी लाभान्वित किया जाएगा। ढिकालगांव पंपिंग योजना के शुभारंभ होने से खिर्सू ब्लॉक में शत-प्रतिशत घरों को पानी आपूर्ति हो जाएंगा।
उन्होंने विधायक निधि एवं राज्य राज्य सेक्टर के कार्यों की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पौड़ी मुकेश कोली, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, अध्यक्ष डीसीबी नरेंद्र सिंह कुट्टी भाई , दर्जाधारी राज्यमंत्री श्री अंथवाल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डॉ एस के बरनवाल, एपीडी सुनील कुमार, जिला सहायक नि0 एम एल टम्टा, अ0 अ0 जलसास्थन सतेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *