पौड़ी नगर के ब्लू प्रिंट पर चर्चा को बेनाम का आह्वान, तिथियां जारी

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी के पूर्व विधायक व तीसरी बार नगर पालिका अध्यक्ष पद संभाल रहे यशपाल बेनाम ने शहर के विकास में आम लोगों की सहभागिता के जो तरीका निकाला है वह काबिले गौर तो है ही काबिले तारीफ भी है। नगर के विकास का उन्होंने एक ब्लू पिं्रट तैयार किया है। और 17 सितंबर से एक पखवाड़े तक विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों से मशविरा किया जायेगा।
बता दें कि विकास के ब्लू प्रिंट पर चर्चा का ब्लू प्रिंट हालांकि पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष ने कुछ माह पूर्व बताया तो था। लेकिन कोरोना संक्रमण में लाॅकडाउन की पाबंदियों के कारण यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। अब शर्तो के साथ उन्होंने विकास के ब्लू पिं्रट पर चर्चा के लिए उन्होंने पूरे पखवाड़े भर कार्यक्रम रखा है। समाज के हर वर्ग से अलग अलग चर्चा होगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि ब्लू प्रिंट पर होने वाली चर्चा में काफी कुछ निकल कर आयेगा। लेकिन जिस तरह सहभागिता के लिए अलग अलग व्यवस्था रखी गई है वह काफी हद तक इसलिए भी बेहतर है कि इसमें ज्यादातर लोग अपने विषयों के विशेषज्ञ रहेंगे। अक्सर होता क्या है कि आम बैठकों मंे जब सभी प्रकार के लोग शामिल होते हैं तो उसमें हर बार निष्कर्ष पर पहुंचने बड़ी मुश्किल होती है। इस व्यवस्था में कुछ निकलकर आने की उम्मीद है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *