पौड़ीः मुसागली पुल पर भाजपाइयों ने किया शुद्धिकरण


सिंगोरी न्यूजः कुछ दिनों कांग्रेस के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल व क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ रजनी रावत ने मुसगली में नव निर्वित पुल का पूजन व नारियल फोड़ कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुल का शुभारंभ किया गया था। लेकिन भाजपा ने इसे अवैध ठहराया। प्रशासन और विभाग ने भी कांग्रेसियों के खिलाफ इस कार्य के लिए केस दर्ज किया। अब भाजपाइयों ने इस पुल पर शुद्धिकरण किया है।
शुद्धिकरण कार्यक्रम में पाबौ मंडल कार्याकारिणी का कहना है कि ब्लाक प्रमुख यह भूल गई कि वह एक जिम्मेदार पद हैं। प्रमुख पद किसी पार्टी का नहीं होता है भले वह किसी भी पार्टी से सम्भन्ध रखती हो लेकिन वह भी एक प्रोटोकॉल के अन्दर आती है उनको इस प्रकार से किसी भी सरकारी योजनाओं के उदघाटन का जब तक उनको विधिवत रूप से नियुक्त नही किया गया हो प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे कार्यक्रम मे ंउनकी मौजूदगी उचित नहीं थी।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के कार्यो को जिस प्रकार जनता के द्वारा जनसमर्थन मिल रहा है तो कांग्रेस के विधायक नेता बौखलाकर पागलों जैसी हरकतों को अंजाम दे रहें है। चुनाव में जनता उनको एक सिरे से नक्कार दिया है ।भारतीय जनता पार्टी कभी भी का यह चरित्र नही रहा है कि नियमों को ताक में रख कर कार्य करे।
वक्ताओं ने कहा कि डॉ धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में जो विकास कार्य किये जा रहे हैं उन्हें कोई नकार नहीं सकता। मंत्रोच्चार के साथ मौके पर शुद्धिकरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दीपक रावत जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह कोहली विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश रौथान विधायक प्रतिनिधि संजय चमोली जीएसबी मेंबर अध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय रावत व्यापार संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत वाह योगेंद्र, भंडारी जी आदि लोग शामिल थे।
ग्राउंड जी से अरूण पंत की रिपोर्ट

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *