पौड़ीः छात्रहितों के लिए मुखर हुई एनएसयूआई

सिंगोरी न्यूजः छात्र छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने गढ़वाल केंद्रीय विवि के पौड़ी परिसर निदेशक के माध्यम से कुलपति को प्रेषित किया। छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत की अध्यक्षता में ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में एनएसयूआई पदाधिकारियों ने मांग की है कि जिस प्रकार से पूरे भारत में लॉक डाउन है समस्त छात्र-छात्राएं जो विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं 4 मई से 20 मई तक जो विश्वविद्यालय द्वारा एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की तिथि घोषित की गई है उसमें फॉर्म भरने में असमर्थ हैं क्योंकि कई छात्र कई छात्र ऐसे क्षेत्रों में फंसे हुए हैं जहां पर नेटवर्क कनेक्टिविटी बिल्कुल नहीं है अर्थात गढ़वाल विश्वविद्यालय को इस फैसले पर पुनः सोचना चाहिए व लॉक डाउन खत्म होने तक ही कोई फैसला छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए लेना चाहिए।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया उन्होंने संगठन के माध्यम से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष में छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के ही पदोन्नत एवं फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को पूर्व के प्रदर्शन से 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक से पदोन्नत करने की करने का पत्र दिया था। साथ ही पदाधिकारियों द्वारा आज परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया ताकि परिसर में कार्य करने वाले कर्मचारी सुरक्षित रहें। इस अवसर पर छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सचिन रावत, सह-सचिव अमित नेगी, शुभम रावत, सुमित रावत आदि शामिल थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *