पौड़ीः रेडक्रास सोसायटी ने कोविड के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक

सिंगोरी न्यूजः देश सेवा में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय रेडक्रास सोसायटी का जनपद में भी प्रयास जारी हैं। यहां जीआईसी उज्याड़ी में रेडक्रास की ओर से जरूरतमंदों को कोविड से बचने के लिए विभिन्न सामग्री बांटी गई। इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारियों ने कोविड से रोकथाम को लेकर जारी गाइड लाइन क बारे मंे जानकारियां भी लोगों की दी और नियमों का अक्षरश पालन करने पर जोर दिया गया। जीआईसी उज्याड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उज्याड़ी, बलोड़ी, बौंसरी, थपलियालगांव, डांग, ल्वाली, ननकोट, नौटियालगांव के साथ ही आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीणों को साबुन, सेनेटाइजर, मास्क आदि भी वितरित किए गए।


सोसाइटी के जिला चेयरमैन केशर सिंह असवाल ने कोविड के दौरान अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाइड का पालन के करके ही हम कोविड 19 पर विजय हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सभी लोगांे से दो गज की दूरी बनाए रखने, भीड़ भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, बार बार हाथ धोने, खासी, जुकाम, बुखार, खराश, ठंड लगने जैसे लक्षण होने पर डाक्टर का पराशर्म लेने को जरूरी बताया। साथ ही कहा कि यदि किसी कारण से कोई व्यक्ति संक्रमित भी हो जाता है तो ऐसी स्थितियों में घबराने की आवश्वकता नहीं है।

कहा कि प्रदेश में उपचार की पूरी व्यवस्था है। एहतियात और परामर्श के सही से पालन से ज्यादातर लोगों ने इस बीमारी पर जीत भी हासिल की है। सचिव डा.कुमार खगेंद्र ने कोविड के नियमों का पालन करने पर जोर दिया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह चैहान, भवान सिंह, कालिका प्रसाद बड़थ्वाल, सीएम नैथानी, धर्म सिंह, जेपी कुकरेती, बिजेंद्र सिंह, संतोष कुमार, शिवानी, निशा, यमुना, गोदांबरी, सरिता आदि शामिल रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *