पौड़ीः गढ़वाल विवि के फैसले पर गुस्साए छात्र नेता

सिंगोरी न्यूजः खबर गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्धालय के पौड़ी परिसर से है। यहां परीक्षा फार्म आॅनलाइन भरे जाने की तिथियां तो घोषित हुई हैं। लेकिन छात्र नेता इस व्यवस्था से कतई समहमत नहीं हैं। कारण है कमजोर कनेक्टिविटी। जो छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनी है। छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए छात्र नेताओं ने घोषित तिथियां निरस्त करने के लिए सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। और यदि ऐसे में बात नहीं बनी तो बड़े कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।
बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पौड़ी छात्रसंघ पदाधिकारी प्रशासनिक भवन पर सांकेतिक धरने के रूप पर बैठे सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों का कहना है जब तक विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियों को निरस्त नहीं कर देता है तब तक पदाधिकारी इसी प्रकार इस फैसले का विरोध करेंगे । छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत ने कहा कि पूरे देश में लॉक डाउन है। विवि ने परीक्षा भरने के लिए आॅनलाइन की व्यवस्था दी है। लेकिन उन्हें ज्ञात होना चाहिए पौड़ी परिसर के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां मोबाइल नेटवर्क है ही नहीं। नाॅन कनेक्टिविटी इलाकों के भी कई छात्र कालेज में अध्ययनरत है। ऐसे में वह छात्र बगैर नेटवर्क कनेक्टिविटी के कैसे आॅनलाइन फार्म भर पायेंगे। छात्र नेताओं ने कहा कि विवि के इस फैसले में कहीं भी व्यवहारिकता नहीं है। अभी फिलहाल सोशल डिसटेंसिंग का ख्याल रखते हुए सांकेतिक धरना दिया जा रहा है, ताकि कालेज प्रशासन तक आसानी से उनकी बात पहुंच जाए और छात्र हित मंे कार्रवाई हो। लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर आंदोलन केा आंदोलन के तरीके से अंजाम देना उनकी मजबूरी होगी। इन अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत के अलावा छात्र नेता सचिन रावत , शुभम रावत आदि शामिल थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *