पौड़ीः तहसील परिसर सक्षम ने रोपे औषधीय पौधे

सिंगोरी न्यूजः समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल यानी सक्षम जनपद पौड़ी गढ़वाल की पहल पर तहसील परिसर में पौधरोपण किया गया। यहां औषधीय पौधों का रोपण किया गया। आजकल सक्षम का पौधरोपण पखवाड़ा कार्यकम चल रहा है।
औषधीय पौधे रोपने का यह कार्यक्रम गढ़वाल मंडल संयोजक दिनेश बिष्ट की अगुवाई में हुआ। यहां कोरोना वाॅरियर नगर संपर्क प्रमुख मंजु बलियान, जिला सचिव कांता प्रसाद, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद टम्टा, जिला अनुसंधान प्रमुख राकेश गौड़, पूर्व राज्यमंत्री मातवर सिंह नेगी, जिला युवा प्रमुख जसवंत रावत, नगर अध्यक्ष पौड़ी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन रावत, उपाध्यक्ष अनुराग रावत, नगर महिला प्रमुख श्रीमती विजय लक्ष्मी, नगर प्रचार प्रमुख डॉ मनबर सिंह, कोट ब्लाक अध्यक्ष उद्धव भट्ट, साहित्य एवं कला प्रमुख श्रीमती हेमलता भट्ट, सह महिला प्रमुख श्रीमती नीमा नेगी, एडवोकेट कुसुम नेगी व हेड कांस्टेबल पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोहन सिंह पंवार आदि ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर पौड़ी नगर संपर्क प्रमुख व कोरोना वारियर्स सुश्री मंजू बलियान ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचने के तौर तरीकों के बारे में भी समझायाय और सभी कार्यकर्ताओं को स्वनिर्मित मास्क वितरित किए। संयोजक दिनेश बिष्ट ने कहा कि खाली पड़ी भूमि पर वृक्ष लगाए जाने जरूरी हैं। सभी रोपे गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।

दिनेश बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है जिससे कि प्राकृतिक संतुलन के साथ ही धरती पर सभी प्राणियों का अस्तित्व बना रहे ।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *