एलर्ट मोडः कुंभ मेले को लेकर पुलिस ने कसे बख्तरबंद

देहरादूनः अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर पुलिस पूरी तरहां से अलर्ट मोड़ पर आ गई है। कोरोना काल मे होने वाले कुम्भ को लेकर पुलिस अधिकारियों के द्वारा पुलिसकर्मियों को आधुनिक ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे पुलिसकर्मियों के द्वारा आने जाने वालों पर नजर रखी जा सके। कुंभ में बाहर से आने वाले लोगो के लिए अलग अलग रूट के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है जिससे भीड़भाड़ ना बड़े। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ को लेकर पुलिस फोर्स को तैयार किया जा रहा है इस बार कुंभ में फोर्स के पास आधुनिक टेक्नोलॉजी होगी जिससे सुरक्षित कुंभ सम्पन्न कराया जा सकेगा।

शाही स्नान की तिथि
पहला शाही स्नान-गुरुवार, 11 मार्च 2021 महाशिवरात्रि, सोमवार,
दूसरा शाही स्नानदृ12 अप्रैल सोमवती अमावस्या,
तीसरा शाही स्नान कुंभ का मुख्य स्नानदृ
बुधवार, 14अप्रैल मेष संक्रांति और वैशाखी,
चैथा शाही स्नान-मंगलवार, 27 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा

कुंभ के अन्य प्रमुख स्नान के दिन
1.. गुरुवार, 14 जनवरी 2021 मकर संक्रांति,
2३गुरुवार, 11 फरवरी मौनी अमावस्या,
3३ मंगलवार, 16 फरवरी बसंत पंचमी,
4३शनिवार, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा,
5३.मंगलवार, 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर, 6३.बुधवार, 21 अप्रैल राम नवमी।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *