त्वरित समाधान से ग्रामीणों की समस्याओं का हो रहा समाधान: मुख्यमंत्री

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक संवाद : जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत यमकेश्वर विकासखंड के कोठार गांव में ग्रामीणों के साथ वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीणों से बात की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आपके समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मा. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन लोगों द्वारा अपनी समस्याएं रखी हैं उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।
मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) को जनपद पौडी से शुरू किया जा रहा है। कहा कि त्वरित समाधान दल के माध्यम से जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर त्वरित समाधान दल का गठन किया गया है, जिससे आम जनमानस अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से अमृत काल खण्ड में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का यज्ञ प्रारम्भ हो चुका है। उत्तराखण्ड अपना पूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक नई जन उपयोगी योजनाएं बनाई हैं और नीतियों में संशोधन भी किए हैं। उन्होंने कहा कि जनता तक योजनाएँ पहुंचे तथा सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा व सुशासन करें, यह हमारा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, पौड़ी व त्वरित समाधान दल टीम की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफार्म, ट्रांसफार्म और परफार्म के मंत्र के साथ यह कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी करने की अपेक्षा करता हूं।

साथ ही मा. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के वर्चुअल संवाद के दौरान कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर रुप से जनता के हितों में कार्य कर रही है। कहा कि जनता की जो भी समस्याएं व शिकायत रहती है उनका त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर निस्तारण कर रहे हैं और इसका असर देखने को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास जनता को योजनाओं के लाभ पहुंचाना है।

त्वरित समाधान दल में माध्यम से इन लाभार्थियों को मिला लाभ

वीरपाल सिंह (किसान पेंशन के लाभार्थी ग्राम-कोठार),  नीलम देवी  (ग्राम उत्थान अर्न्तगत टेलरिंग उद्यम, ग्राम-कोठार),  पूनम देवी(ग्राम उत्थान अर्न्तगत कुकूट पालन, ग्राम-कोठार),  रजनीश (हाइड्रोफोनिक खेती, ग्राम-मराल),  कौशल्या देवी(फूलों की खेती, ग्राम-मराल),  इन्द्रा देवी(फूलों की खेती, ग्राम-मराल),  रूचि भट्ट(मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, ग्राम कोठार),  नीलम कण्डवाल (प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना, ग्राम कोठार),  धनवीर पंवार(यू०सी०सी० में पंजीकरण, ग्राम-तोली) ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया गया है।

त्वरित समाधान दल में आई शिकायत, कार्यवाही गतिमान

पार्वती देवी, गुड्डी देवी  व शीला देवी द्वारा आवास के लिए आवेदन किया था, सम्बन्धित अधिकारी ने कहा कि नए सर्वे कर आवास हेतु नाम जोड़ा जाएगा। साथ ही मौन पालन के लिए चंद्रमोहन सिंह नेगी को 01 लाख 40 हजार की सहायता, गुड्डी देवी को समूह के विपणन केंद्र के लिए भूमि दिलाने, कविता देवी को मशरूम उत्पादन, रविन्द्र नेगी का यूसीसी में बेटी के विवाह पंजीकरण की कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाएगी। जबकि मुन्नी देवी व सोहन सिंह की वृद्धा पेंशन समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *