उत्तराखंड में आफत की बारिस, धापा गांव में बच्चा बहा, बमुश्किल बची जान

आवासीय काॅलोनियों में घुस रहे पानी से हुआ नुकसान photo social media

सिंगोरी न्यूजः सूबे में बरसात का मौसम कई जगहों पर विकराल रूप दिखा रहा है। रविवार की अल सुबह ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। मुनस्यारी और धारचूला में हुई मूसलाधार बारिश से यहां कई जगहों पर भूस्खलन व आवासीय भवनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। यहां कई गावों के रास्ते टूटने से अलग थलग पड़ गए हैं। धापा गांव में एक बच्चा तेज पानी बह गया था। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई।
शनिवार देर रात को मुनस्यारी और धारचूला में काफी देर तक मूसलाधार बारिश होती रही। सूचना है कि कई जगहों पर भूस्खलन से कई मकान बह गए।

जाॅलीजीवी में भूकटाव का खतरनाक मंजर photo social media


पानी के तेज बहाव में ग्रामीणों के मवेशी भी बहने की सूचना है। थल- मुनस्यारी, टनकपुर- तवाघाट हाईवे पर कई जगहों पर मलबा आया है। मुनस्यारी के बलोटा गांव में घरों में मलवा घुसने से ग्रामीणों की भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी ग्रामीण कास्तकारों की अधिकांश फसलें भी बर्बाद हो गई हैं।
आपदा केंद्र सेे प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील बंगापानी के छोरीबगड़ में कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। कई जगहों पर अतिवृष्ठि के कारण भूस्खलन की स्थितियां बनी हुई हैं। जौलजीबी मार्ग पर बीआरओ का पुल थां वह भी बारिश के पानी में बह गया है।

photo social media

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *