राजस्थानः राजनीति में ‘घोड़ों का व्यापार’ यानी ‘हार्स ट्रेडिंग’, चिंता में कांग्रेस

सिंगोरी न्यूजः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नामी वकील कपिल सिब्बल ने जिस तरह से आशंका जताई है उससे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस के अस्तबल में बंधे घोड़े बगैर लगाम के ही दौड़ लगा दंेगे। सभंवतः जब बेलगाम हो चुके इन घोड़ों को पार्टी काबू करने की कोशिश करेगी तो लगाम दूसरे के हाथों में हो। ऐसा भी हो सकता है। हालांकि अभी आरोप प्रत्यारोपों का दौर है। लेकिन हार्स ट्रेडिंग के पिछले मामलों पर नजर डालें तो उन्हें भी ठीक ऐसे ही सुगबुगाहट के साथ अंजाम दिया गया था, जैसे इन दिनों राजस्थान में चल रही हैे।
राजस्थान में सियासी संकट चल रहा है। वहां पार्टी सत्ता में है तो इसी बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक ट्विट किया है। जिसकी बड़ी चर्चाएं हो रही हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, पार्टी के लिए चिंतित हूं। क्या हम तभी जागेंगे जब घोड़े हमारे अस्तबल से भाग जाएंगे। जाहिर तौर उनकी यह चिंता किसी संकट की ओर इशारा कर रही हैं वहीं खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली आ रहे हैं।

वहीं सियासत की नूरा कुस्ती कर रहे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी दस जनपथ की ओर आ रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान में हार्स टेªंिडग की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कुछ दिन पहले भाजपा पर सीधा आरोप लगाया। और कहा कि हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक के आफर किए जा रहे हैं। हालांकि उनके विपक्षियों ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है। वहीं यह भी खबर है कि एसओजी ने कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है।


उधर भाजपा ने गहलोत के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कि वह खुद के कमजोर स्थितियों को संभाल नहीं पा रहे हैं। कहा कि यदि उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप के आरोप सही हैं तो उसे ाबित करें या फिर राजनीति करना छोड़ दें। यहां भाजपा के अध्यक्ष सतीश पुनिया हैं। सीएम के इस बयान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह से फेल हैं अपनी सरकार की विफलता के छुपाने के लिए वह भाजपा को दोष देने की कोशिश कर रहे हैं। साफ बात है कि यदि उनके पास विधायकों की संख्या है तो भला सरकार को गिराने की कोशिश कौन करेगा? यह कहना है राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का। अब इस तरह के बयानों के बीच अब स्पेशल आॅपरेशन गु्रप भी सक्रिय हो गया है। उनकी ओर से सीएम अशोक गहलोत के साथ ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *