दिव्यांग व सेवा बस्तियों में मनेगा ‘सक्षम’ का रक्षाबंधन

सिंगोरी न्यूजः समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल ( सक्षम ) देहरादून महानगर की बैठक में निर्णय हुआ कि इस बार का रक्षा बंधन दिव्यांग लोगों के बीच मनाया जायेगा। गढ़वाल मंडल संयोजक दिनेश बिष्ट के संगठन सूक्तम के साथ बैठक शुरू हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सक्षम प्रभारी राम मिश्रा ने कहा कि अगस्त माह में रक्षा बंधन का पर्व किसी दिव्यांग बस्ती, सेवा बस्ती, कुष्ठ आश्रम या किसी निर्बलजन बस्ती में जाकर उन लोगो रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें मिष्ठान व उपहार आदि देकर मनाना है तथा उनमें सामाजिक सुरक्षा का एहसास जगाना है। 25 जुलाई से 8 अगस्त तक नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत लोगो को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित कर उनसे सहमति पत्र भरवाने हैं। सक्षम इकाइयां चाहें तो नेत्र शिविर भी लगा सकती हैं।
प्रांत सचिव श्री ललित पंत ने महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की । जिसमे महानगर अध्यक्ष बीरेंद्र मुंडेपी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह , उपाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह , श्रीमती सुलोचना भट्ट व प्रो. राजपाल सिंह , सचिव नरेन्द्र सिंह , सहसचिव मधु पटवाल, अजय चैहान व अजय विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार , सह कोषाध्यक्ष अनिल पंडित, महिला टोली डॉ इंदिरा अग्रवाल , श्रीमती ममता रावत, श्रीमती ईष्मा रावत व डॉ शाह , कार्यालय प्रमुख गोविन्द पांडे, सह कार्यालय प्रमुख के के सिंह , युवा टोली जितेंद्र रावत, राहुल पंवार, मानवेंद्र सती, गौतम पंडित व अमित कपूर को चुना गया। बैठक में श्रीमती सुलोचना भट्ट, श्रीमती अरूणा थपलियाल, श्रीमती ईष्मा रावत, श्रीमती ममता रावत, श्रीमती भुवनेश्वरी धपोला , श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी, भगवान सिंह कैडा, एस पी चैहान, अमित कपूर, अनिल प्रजापति, शिव जी राय, बसुदेव सिंह, चन्द्र सिंह, गौतम पंडित, नरेन्द्र आर्या, पंकज जोशी, लक्ष्मण सिंह, सुभाष नौडियाल, सुदीप मल, राजीव बिष्ट, पंछी कगडियाल, पंकज भार्गव, रवीन्द्र शमा , सोहन सिंह, मानवेन्द्र सती व नवीन भट्ट आदि उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *