रामलीला मैदान में गरजे कर्मचारी, सड़कों पर आमजन

सिंगोरी न्यूजः राज्य आंदोलन की धरती मंडल मुख्यालय पौड़ी में कर्मचारी आंदोलन में अब आम लोग भी कूद गए हैं। कई सामाजिक संगठनों ने रामलीला मैदान एकत्र हुए। पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। वक्ताओं ने कहा कि वह अपने मिशन से कतई पीछे हटने वाले नहीं हैं।

पौड़ी के रामलीला मैदान में उमड़े जन समूह को संबोधित करते मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल

बड़ी तादाद में कर्मचारी शिक्षक व आम लोगों ने जुलूस प्रदर्शन में शिरकत की। रैली निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्य ंसयोजक सीता राम पोखरियाल ने कहा कि सभी लोग एकजुट हैं, भ्रम की स्थितियों से बचें। यह लड़ाई आरपार की है। आंदोलनरत कर्मचारियों पर कोरोना वायरस को लेकर कोई असर नहीं देखा गया। एसोिएशन के जिलाध्यक्ष सोहन सिंह, उपाध्यक्ष रेवतीनंदन डंगवाल, मीडिया प्रभारी पीसी ध्यानी, संजय नेगी, जसपाल रावत, रामपाल सिंह रावत, जीएस नेगी, निर्मला थापा, भजनी भंडारी, डा़ आयुष आदि शामिल रहे।

कर्मचारी आंदोलन में सहयोग को पौड़ी के रामलीला मैदान में उमड़े लोग

वहीं रानीखेत रैली को शानदार और सफल बनाने के लिए कर्मचारी संगठन ने मूल मातृ संगठन अखिल भारतीय समानता मंच के सभी पदाधिकारीगणों, सदस्यों, समर्थकों व ।संबद्ध घटक उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज ऐसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगणों, सदस्यों , सहयोगियों, सभी घटक संघों के सहभागी पदाधिकारीगणों, सदस्यों , प्रतिभागियों को धन्यवाद। विशेष आग्रह का मा रखकर इस सार्वजनिक रैली को सफल बनाने को दूर दूर से भारी तादात में पधारे सभी गुरुजनों , मातृशक्ति का आभार जताया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *