सूबे में 1020 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती शीघ्र, कैम्पा में 29 पद मंजूर

सिंगोरी न्यूजः सूबे की कैबिनेट बैठक में निर्णय हुआ है कि कोविड स्वास्थ्य सेवा एवं मेडिकल कॉलेज भर्ती के लिए शीघ्र ही 1020 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जायेगी। सथ ही कैम्पा योजना में 29 पद स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा बैठक में कई अहम फैसले हुए हैं।
. कोविड स्वास्थ्य सेवा एवं मेडिकल कॉलेज भर्ती के लिए 1020 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती
. कैम्पा में 29 पद की मंजूरी।
. उत्तराखण्ड स्टोन क्रेशर प्लांट, मोबाईल, हॉट मिक्स प्लांट लगाने की दूरी घटी, अब 1.5 किमी से 500 मीटर पर लग सकेगा के्रशर
. उत्तराखण्ड विज्ञापन अनुश्रवण समिति में भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य के स्थान पर वरिष्ठ पत्रकार रहेंगे।
. श्रम विभाग में इएसआई चिकित्साधिकारी के लिए प्रेक्टिस भत्ता देने की अनुमति।
प्रत्येक ब्लाक में एक ग्राम पंचायत को 15 लाख रूपये सीड मनी के रूप में दिया जाएगा।
. ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में 2220 रूपये जल संयोजन को कम करके केवल एक रूपये संकेत के रूप में लेने का निर्णय लिया गया है।
. उत्तराखण्ड खनिज अवैध खनन भण्डारण नियमावली 2020 को अनुमति। लाइसेंस शुल्क 25,000 हजार होगा।  
. उद्योग विभाग में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नियमावली को मंजूरी।
. मुख्यमंत्री राहत कोष में प्राप्त धनराशि में पारदर्शिता के लिए वित्त विभाग के अधिकारी को जिम्मेदारी।
. कल्याणकारी नीति के प्रचार प्रसार हेतु भारत सरकार की एजेंसी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट लिमिटेड से अनुबंध
. श्रीकोट सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के लिए 0.326  हैक्टेयर पट्टे पर दी गई भूमि का नजराना और मालगुजारी को निशुल्क करने का निर्णय लिया गया। 
. दीनदयाल उपाध्याय सहकारी कृषक कल्याण योजना के ऋण सीमा शुन्य प्रतिशत पर बढ़ाकर एक लाख से तीन लाख किया गया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *