रेखा बोली, रेखा की कोशिश बदलेगी भाग्य की रेखा

सिंगोरी न्यूजः आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रेखा नेगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभागीय पदोन्नति के लिए सूबे की राज्य मंत्री रेखा आर्य का आभार जताया। कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में काम कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं को उठाया है। आंगनबाड़ी संगठन उनका आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम यह चाहते है कि जिस तरह‌ विभागीय अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को काम दिया जाता है तो उनके हितों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उम्मीद है महिला हितों की दिशा में मंत्री महोदया के प्रयास कमजोर तबके की भाग्य की रेखा बदल सकेंगे।
और संगठन आपसे निवेदन करता हैं कि धरने के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर देहरादून के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी द्वारा आश्वसन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। उम्मीद है कि इस मसले पर भी आप हमारी आवाज बनेंगी। उन्हांेने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका सूबे का बेहद कमजोर तबका है। लेकिन जन सेवा के प्रति इनकी निष्ठा का कोई सानी नहीं है। बहुत ही अल्प मानदेय में हम बहनें जान तक का जोखिम उठा रही हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *